शिमला में बनेगा राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालयः वीरभद्र

virbhadrasingh24शिमला। हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह ने कहा है कि शिमला में राष्ट्रीय विधि विश्वविद्यालय स्थापित किया जाएगा। इससे युवाओं को विधिक सेवाओं में जाने के लिए व इस क्षेत्र में अधिक से अधिक सेवाएं प्रदान करने के लिए अवसर प्राप्त होंगे। पीटरहॉफ में शुक्रवार को आयोजित तीन दिवसीय सेमिनार के उद्घाटन अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि आम आदमी त्वरित न्याय चाहता है। न्याय में विलंब होने की स्थिति में उसका कोई औचित्य नहीं रह जाता। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश उच्च न्यायालय के मुख्य न्यायाधीश मंसूर अहमद मीर ने कहा कि वर्ष 2014 के दौरान 28 हजार लंबित पड़े मामलों का निपटारा किया गया। उच्च न्यायालय ने ऐसी व्यवस्था की है कि गरीब व आम आदमी को न्याय में किसी प्रकार की देरी न हो। इसे देखते हुए देश के दूसरे राज्यों की अपेक्षा प्रदेश में विचाराधीन मामलों का निपटारा अधिकाधिक हो रहा है। न्यायिक व्यवस्था को किस प्रकार से मजबूत किया जाए इस विषय पर उत्तर भारत के सभी राज्यों से आए न्यायाधीश पूर्व न्यायाधीश विचार-विमर्श करेंगे। सेमिनार में दिल्ली, पंजाब, हरियाणा, इलाहबाद, उत्तराखंड व जम्मू-कश्मीर के 110 न्यायिक अधिकारी भाग लेने के लिए पहुंचे हैं।

You might also like

Comments are closed.