पोस्‍टमार्टम रिपोर्ट में साफ, फांसी लगने से हुई थी गजेंद्र की मौत

bsbassiनई दिल्ली। आम आदमी पार्टी की रैली में आत्महत्या करने वाले किसान के पोस्टमार्टम की रिपोर्ट आ गयी है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में साफ हो गया है कि फांसी लगने के कारण ही गजेंद्र सिंह की मौत हुई थी। दिल्ली पुलिस कमीश्नर बीएस बस्सी ने बताया कि गजेंद्र सिंह की मौत फांसी लगने के कारण ही हुई है। इससे पहले दिल्ली पुलिस ने इस मामले उपराज्यपाल नजीब जंग से दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया से पूछताछ के लिए इजाजत मांगी थी। नई दिल्ली जिले के डीएम संजय कुमार ने दिल्ली पुलिस को दोबारा चिट्ठी लिखकर गजेन्द्र सिंह आत्महत्या मामले के दस्तावेज/साक्ष्य लेकर उनके सामने पेश होने को कहा था। 22 अप्रैल को भी डीएम ने ऐसी ही चिट्ठी लिखी थी, लेकिन दिल्ली पुलिस ने ये कह कर मामले से जुड़े दस्तावेज और साक्ष्य साझा करने से मना कर दिया कि ये उनके अधिकार क्षेत्र से बाहर है। वहीं आप नेता ने केंद्र सरकार पर आरोप लगाया कि उसने किसान की मौत पर आप के खिलाफ झूठा मामला दर्ज कराया है। गौरतलब है कि बुधवार को भूमि अधिग्रहण के खिलाफ दिल्ली के जंतर-मंतर पर आम आदमी पार्टी की किसान रैली के दौरान राजस्थान के दौसा के रहने वाले गजेंद्र सिंह नाम के एक किसान ने पेड़ से फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली थी। गजेंद्र की आत्महत्या का मामला सड़को से लेकर ससंद तक गूंजा।

You might also like

Comments are closed.