लखवी की रिहाई पर भारत ने संयुक्त राष्ट्र से की दखल की मांग
संयुक्त राष्ट्र । भारत ने मुंबई हमले के मास्टरमाइंड और लश्कर कमांडर जकीउर रहमान लखवी की रिहाई के मामले में संयुक्त राष्ट्र से दखल देने की मांग की है। मामले को पाकिस्तान के समक्ष उठाने को कहा है। संयुक्त राष्ट्र में भारत के स्थायी प्रतिनिधि अशोक मुखर्जी ने एक पत्र लिखकर यह मांग की है। संयुक्त राष्ट्र प्रतिबंध समिति के वर्तमान अध्यक्ष जिम मैक्ले को लिखे पत्र में कहा गया है कि पाकिस्तान के कोर्ट द्वारा लखवी की रिहाई वैश्विक संस्था के मानदंडों का उल्लंघन है। इसके अनुसार, अल कायदा और लश्कर सहित आतंकवाद से जुड़े व्यक्ति और संगठन वे चाहे किसी भी देश में हों, उन पर प्रतिबंध लागू होता है। पिछले महीने पाकिस्तान के एक कोर्ट के आदेश के बाद लखवी को जेल से रिहा कर दिया गया। रिहाई को लेकर भारत ने पाकिस्तान से औपचारिक तौर पर आपत्ति जताई।
Comments are closed.