सलमान की तरह मुझे भी मिलेगी जमानत: आसाराम
जयपुर। नाबालिग से यौन उत्पीड़न मामले में जोधपुर जेल में बंद कथावाचक आसाराम को अभिनेता सलमान खान की जमानत के बाद खुद की जमानत की उम्मीद भी नजर आ रही है। गुरुवार को जब उन्हें पेशी के लिए कोर्ट लाया गया तो वह काफी खुश नजर आ रहे थे।
कोर्ट से बाहर आते वक्त उन्होंने मीडिया से कहा कि जमानत का क्या है, अब देखो सलमान को जेल भी हो गई, बेल भी हो गई। मैं बूढ़ा हो गया पर मुझे नहीं मिली। मुझे भी मिल जाएगी जमानत। हालांकि आसाराम के मामले की सुनवाई नहीं हो सकी। मामले में एक सब इंस्पेक्टर का फिर से बयान कराने की निचली अदालत द्वारा अनुमति देने के खिलाफ आसाराम की ओर से हाई कोर्ट में याचिका दायर की गई है। इस वजह से सेशन कोर्ट में सुनवाई नहीं हो सकी। कोर्ट से बाहर आने के बाद आसाराम ने अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया।
Comments are closed.