गुजरात विधानसभा चुनावः मतदान का LIVE अपडेट और भी…
मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी के भाग्य का फैसला करने के लिए गुजरात विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान जारी हैं.और भी…
सोमवार को लगभग 198 लाख मतदाता 95 विधानसभा क्षेत्रों में अपने मताधिकार का उपयोग करेंगे. इसमें 103 लाख पुरुष एवं 95 लाख महिलाएं हैं. पहले चरण में 87 विधानसभा क्षेत्रों में मतदान हुए थे.
गुजरात विधानसभा चुनावों के अंतिम चरण के मतदान का लाइव अपडेट
22. गुजरात चुनावः 1 बजे तक करीबन 38 फीसदी मतदान.
21. गुजरातः बीजेपी प्रत्याशी जेठ बरवा पर फायरिंग. अज्ञात लोगों ने की प्रत्याशी पर फायरिंग. पंचमहल के शहरा क्षेत्र से बीजेपी के प्रत्याशी.
20. गुजरात विधानसभा चुनावः 11 बजे तक 21 फीसदी वोटिंग
19. गुजरात की जनता ने लड़ा है चुनावः नरेंद्र मोदी
18. पीएम के सवाल पर बोले नरेंद्र मोदी, गुजरात में रहकर देश की सेवा हो सकती है.
17. नरेंद्र मोदी ने कहा, तीसरी जीत के लिए आश्वस्त.
16. गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया मतदान.
15. नरेंद्र मोदी वोट डालने पहुंचे, मतदान केंद्र के बाहर समर्थकों की भारी भीड़.
14. कापड़वंज से शंकर सिंह वाघेला कांग्रेस के प्रत्याशी
13. सेंट्रल गुजरात की 57 सीटों पर मतदान जारी
12. नॉर्थ गुजरात में 32, सौराष्ट्र (कच्छ) में 6 सीटों पर मतदान जारी
11. अमित शाह नारणपुरा से बीजेपी प्रत्याशी
10. दूसरे चरण के मतदान के लिए सभी तैयारियां पुख्ता हैं.
9. गुजरात की जनता ने गुजरात का अगला मुख्यमंत्री चुनने के लिए इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीनों में अपने मताधिकार का इस्तेमाल करना शुरू कर दिया है.
8. दूसरे और आखिरी दौर का मतदान शुरू हो चुका है और शाम तक मतदाता सत्ता के तमाम दावेदारों में से अपनी पसंद के नेता पर मुहर भी लगा देंगे.
7. 2007 के नतीजों की बात करें तो बीजेपी ने 48 और कांग्रेस ने 25 सीटों पर बाजी मारी थी.
6. बीजेपी के 95, कांग्रेस के 92, जेपीपी के 84 और बीएसपी के भी 84 उम्मीदवार चुनावी मैदान में हैं.
5. मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी तीसरी बार कमल की कामयाबी का दावा कर रहे हैं.
4. गुजरात परिवर्तन पार्टी के अध्यक्ष केशुभाई पटेल दम भर रहे हैं कि गुजरात में परिवर्तन होकर रहेगा.
3. कांग्रेस नेता शंकर सिंह वाघेला को पूरा भरोसा है कि इस बार सत्ता पर कब्जा पंजा का ही होगा.
2. इस चरण में कच्छ, उत्तर और मध्य गुजरात में मतदान हो रहा है जिसमे हिस्सा ले रहे हैं करीब 1 करोड़ 98 लाख मतदाता.
1. दूसरे दौर में गुजरात के 12 जिलों की 95 सीटों पर 23318 वोटिंग मशीनों में 820 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होना है.
और भी…
Comments are closed.