एलबर्टा चुनाव : एन.डी.पी. ने मारी बाजी, रेचल नौटली अब बनाएगी सरकार
एलबर्टा चुनावों में पंजाबी हुए बाहर, पहले थे चार पंजाबी एम.एल.ए.
मनमीत भुल्लर के तीने की थी पूरी उम्मीद
सिर्फ एक भारतीय ने की जीत प्राप्त
एलबर्टा, एलबर्टा में पड़ी वोटों के परिणामों में एन.डी.पी. नेता नेचल नौटली द्वारा बहुमत हासिल करके जीत प्राप्त कर ली गई है। प्रोग्रैसिव कंजरवेटिव की 44 वर्षीय लंबी पारी का अंत करते हुए आज एलबर्टा में एन.डी.पी. द्वारा अपनी जीत दर्ज करवाई गई है।
नौटन की एन.डी.पी. सरकार द्वज्ञक्रा अब अपनी सरकार बनाई जाएगी तथा वाईल्डरोज पार्टी द्वारा विरोधी पक्ष तैयार किया जाएगा। तीसरे स्थान पर जिम प्रैंटिस की पी.सी. पार्टी रही है, जिसने 70 में से 12 सीटों पर जीत हासिल की है।
नौटली की पार्टी द्वारा जीत दर्ज करवानी एक ऐतिहासिक घटना है। अप्रैल माह में जब इन चुनावों का ऐलान किया गया था तो इस बात का अनुमान लगाना भी मुश्किल था कि एन.डी.पी. द्वारा यह जीत अपने नाम की जाएगी। इन चुनावों को अपने नाम करने के सभी सभी पार्टियों ने कमर तोड़ मेहनत की थी। हर पार्टी के उम्मीदवार द्वारा अपना पूरा जोर गलगाया गया था। एलबर्टा की प्रोग्रैसिव कंजरवेटिव पर्टी के लीडर जिम प्रैंटिस द्वारा अप्रैल माह में कुल 87 में से 70 सीटों के लिए चुनाव लडऩे का ऐलान किया गया था, जिन पर इस बार भी उनकी पार्टी के जीतने की ही संभावना जताई जा रही थी।
परिणाम निकलने के बाद कई राजनीतिक आलोचकों द्वारा हैरानी जताई गई है। हाल की घड़ी में परिणामों के बाद किसी भी राजनीतिक पार्टी द्वारा कोई बयान नहीं दिया गया है। एन.डी.पी. पार्टी कार्यालय में जश्र का माहौल है।
Comments are closed.