जो मर्जी हो ‘स्वास्थ्य मजबूनÓ हर हाल में लागू होगा : प्रीमियर
हमारे एम.पी.पी. इस्तीफे दें, जो भावनाओं से खेल रहे हैं
ओंटारियो, बेश·, ·ुछ भी ·र ले ओंटारियो ·े स्·ूलों में नई स्वास्थ्य मजबून लागू हो·र रहेंगी। इस बात ·ा खुलासा राज्य ·ी प्रीमियर ·ैथलिन विन ने ·िया है। प्रीमियर ·ी यह जिद बहुत सारी जगहों पर हो रहे धरनों ·े बावजूद भी बर·रार है। पिछले दो दिनों से इस मजबून ·ा विरोध ·र रहे अभिभाव·ों ने अपने २९००० बच्चों ·ो स्·ूल नहीं भेजा है।
उल्टा विन ·ा ·हना है ·ि जो अभिभाव· अपने बच्चों ·ो ऐसे नहीं पढ़ाना चाहते वह ·ुछ ·क्षाओं से अपने बच्चों ·ो बाहर रख स·ते हैं, परंतु रोष जता रहे अभिभाव·ों ·ा ·हना है ·ि बहुत सारे स्·ूल ऐसा संभाल स·ने ·े समर्थ नहीं हैं।
रोषस्वरूप दूसरे दिन भी ·ुछ विद्यार्थी एलीमैंट्री स्·ूलों से अनुपस्थित रहे, पर टोरांटो में जितने बच्चे पिछले सप्ताह मंगलवार ·ो अनुपस्थित थे, से इस बार संख्या दोगुनी थी।
टोरांटो डिस्ट्रिक्ट स्·ूल बोर्ड ने बताया ·ि सोमवार ·ो लगभग ३५००० बच्चे अनुपस्थित थे, जब·ि मंगलवार ·ो २८,७०६ बच्चे स्·ूलों से अनुपस्थित थे। पील क्षेत्र में भी मंगलवार ·ो अनुपस्थित रहने वाले बच्चों ·ी संख्या सोमवार ·े मु·ाबले ·म थी। सोमवार ·ो इस क्षेत्र में २८,२५७ बच्चे अनुपस्थित थे, जब·ि मंगलवार ·ो यह सं2या १९२७८ रह गई थी। स्·ूल बोर्ड ·ा ·हना है ·ि आम तौर पर औसतन १०,००० हजार बच्चे अनुपस्थित रहते हैं।
सोमवार ·ो टोरांटो ·े थोरन·लिफ पार्· पब्लि· स्·ूल ·े ·ुल १३५० बच्चों में १०००000 बच्चे अनुपस्थित थे। मंगलवार ·ो १०० अन्य बच्चे स्·ूल आ गए थे। ओंटारियो ·ी शिक्षा मंत्री लिज सैंडलस ·ा ·हना है ·ि इस मजबून पर एतराज होने स्वाभावि· हैं, पर फिर भी बहुत सारे विद्यार्थी इस बहस में से अपने आप ·ो बाहर नि·ाल रहे हैं।
पेरेंटस अलाइंस ऑफ ओंटारियो ·ी ·्रिस्टीन लियो ने सोमवार ·ो अपने बच्चे ·ो बाहर रखा था, पर मंगलवार ·ो उन्होंने अपने बच्चे ·ो वापस स्·ूल भेज दिया। लियो ·ा ·हना है ·ि अभिभाव· मिल ·र इस·ा विरोध ·र रहे हैं। उन्होंने ·हा ·ि अभिभाव· इ·_े हो रहे हैं, क्यों·ि वह चिंतित हैं। इनमें से बहुत सारे पढ़े-लिखे हैं। उन्होंने इस मजबून ·ो पढ़ा है। उन्होंने ·हा ·ि यह अभिभाव· सिर्फ मजबून ·ो पढ़ ही नहीं रहे, बल्·ि इस·ी पड़ताल भी ·र रहे हैं।
मंत्री लिज सैंडलस ·ा ·हना है ·ि यह मजबून नया है, पर लोग अपने आप·ो इस बहस में से बाहर नि·ाल रहे हैं। पर दूसरी तरफ जै· फोनसै·ा जो एंटी अबोरशन संस्था ·े मार्·िटिंग स्पैशलिस्ट ·ा ·हना है ·ि मंत्री झूठ बोल रहे हैं। लोग इस बहस में से अपने आप·ो ·ो बाहर नहीं नि·ाल रहे हैं। ऐसी अफवाह सिर्फ इस ·र·े फैलाई जा रही है ता·ि लोग रोष जताना बंद ·र दें। जहां त· अभिभाव·ों ·ो ·हा जा रहा है ·ि वह अपने बच्चों ·ो मजबून में से बाहर रख स·ते हैं यह मुम·िन नहीं है, जो बच्चे मजबून पढ़ रहे होंगे ·ि वह बाहर आ ·र बा·ी बच्चों ·ो इस बारे में नहीं बताएंगे? ओंटारियो सर·ार स्·ूल बोर्ड व स्·ूल मुखियों ·ो अपने स्तर पर ऐसे प्रबंध ·रने ·े लिए ·ह रही है, जिस·े बारे में बोर्ड व मुखी सशेपंज में हैं ·ि ऐसा ·ैसे ·िया जाए?
बहुत सारे बच्चों से बात ·रने पर यह बात भी सामने आ रही है ·ि आंतरि· रूप से अध्याप· भी सोच में हैं ·ि वह इस मजबून ·े बारे में बच्चों से सीधी बातचीत ·रेंगे ·ैसे? लगता है जैसे प्रीमियर अपना वर्चस्व ·ायम रखने ·े लिए इसे हर हालत में लागू ·रने ·ी बात ·र रहे हैं। नहीं तो ऐसे विरोध ·ो सामने रखते हुए इस मुद्दे पर लोगों ·ी राय ले·र ·ार्रवाई ·ी जा स·ती है। यदि चार सीटें जीतने वाली लिबरल सर·ार गैस प्लांट रद्द ·रने पर 1 बिलियन डॉलर खर्च ·र स·ती है तो ऐसे नाजु· मुद्दे पर सभी अभिभाव·ों ·ी बहस ·रवाने ·े लिए ·ुछ लाख डॉलर नहीं 2ार्च ·र स·ती? यह नया मजबून जो सितम्बर 2015 से लागू हो रहा है, जिसे लागू ·रने ·े लिए सर·ार बजिद है, ने छोटे बच्चों ·े अभिभाव·ों ·ो चिंता में डाला है। उधर भारतीय भाईचारे में उन·े प्रतिनिधियों ·े प्रति रोष प्र·ट ·िया जा रहा है, जो एम.पी.पी. हमारे प्रतिनिधित्व ·े लिए वहां भेजे थे, वह खाली हाथ बैठे ·या ·र रहे है? वह अपने भाईचारे ·ी चिंता ·ो प्रीमियर ·े पास उजागर ·यों नहीं ·र रहे? ·यों वह सिर्फ व सिर्फ प्रीमियर ·ो सही सिद्ध ·रने ·े लिए जोर लगा रहे है?
·या यह एम.पी.पी. नवदीप बैंस या रूबी ढल्ला से ·म हैं, जिन्होंने पॉल मारटिन ·ी सर·ार ·े समय समलिंग विवाह वाले ·ानून ·े ह· में वोट डाली थी? यदि यह पार्टी ·े साथ चलने ·ो अपनी मजबूरी समझते हैं तो ·या गुरबख्श सिंह मल्ली ·ो लिबरल पार्टी ने बाहर नि·ाल दिया था, जिन्होंने समलिंग विवाह वाले ·ानून ·े विरोध में वोट डाली थी। भाईचारे ·े लोगों ·ा ·हना है ·ि हमारे प्रतिनिधि हरिंदर तख्खड़, वि· ढिल्लों, अमृत मांगट, शपीऊ· ·ादरी, दीपि·ा डीमारलो आदि ·ो संसद में से बाहर आ जाना चाहिए। यह सभी पैशनों ·े ह·दार बन चु·े हैं। अब इससे अधि· इस भाईचारे ·ा और ·ुछ नहीं ·र स·ते। लोगों ·ा ·हना है ·ि हमारी भावनाएं स र·ार त· नहीं पहुंचा स·ते। हमारी बात वहीं नहीं पहुंचा स·ते, हमारी राय लिए बिना अंदरूनी रूप से सर·ार ·े पास भाईचारे ·ो बेच रहे हैं, ऐसे प्रतिनिधियों से हम ·या उममीद रख स·ते हैं।
Comments are closed.