जया की सजा पर जान देने वालों के परिजनों को राहत
चेन्नई। अन्नाद्रमुक ने जयललिता को सजा सुनाए जाने के बाद कथित तौर पर खुदकशी करने वाले 244 लोगों के परिजनों को मुआवजे के तौर पर सात करोड़ रुपये वितरित किए जाने की घोषणा की है। पिछले साल बेंगलुरु की एक निचली अदालत ने जयललिता को आय से अधिक संपत्ति के मामले में सजा सुनाई थी। हालांकि कर्नाटक हाई कोर्ट ने इस वर्ष 11 मई को अन्नाद्रमुक सुप्रीमो जयललिता को बरी कर दिया था।
पार्टी ने शनिवार को यहां जारी एक विज्ञप्ति में कहा है, अब तक, खुदकशी करने वाले 244 लोगों के परिवारवालों को 7.32 करोड़ रुपये और चार लोगों के उपचार के लिए दो लाख रुपये मुआवजा के रूप में दिए जा चुके हैं। विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी ने कुल मिलाकर 7.34 करोड़ रुपये की राशि वितरित की है।
जयललिता के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट जाए राज्य सरकार
पार्टी सुप्रीमो जे. जयललिता ने सभी पीडि़तों के परिजनों को तीन-तीन लाख रुपये मुआवजा देने की घोषणा की थी। उन्होंने अपने समर्थकों से सजा के मद्देनजर खुदकशी जैसा कदम नहीं उठाने की अपील की थी।
Comments are closed.