वाशिंगटन में ड्रोन पर प्रतिबंध, उल्लंघन पर मिलेगी सजा
वाशिंगटन । अमेरिकी राजधानी वाशिंगटन में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध लगा दिया गया है। इसका उल्लंघन करने पर भारी जुर्माना और आपराधिक दंड सहना पड़ सकता है। ड्रोन प्रतिबंधित क्षेत्र में विशेष रूप से रोनाल्ड रीगन अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डे का 15 मील का घेरा आता है। इस इलाके में व्हाइट हाउस, कैपिटोल हिल और पेंटागन जैसी कई महत्वपूर्ण सरकारी इमारतें हैं। संघीय विमानन प्रशासन (एफएए) ने कहा है कि वह यह सुनिश्चित करना चाहती है कि निवासी और पर्यटक समझे कि इस इलाके में किसी भी मकसद से मानवरहित विमान उड़ाना कानून के खिलाफ है। एफएए ने कहा है, ‘देश की राजधानी में अपनी यात्रा का आनंद लें। परिवार के साथ कैमरे और बहुत सारा सनस्क्रीन लाएं। केवल अपना ड्रोन नहीं लेकर आएं।’ दूसरी ओर, खुफिया सेवा ने गुरुवार को एक व्यक्ति को व्हाइट हाउस के बाहर एक छोटा ड्रोन उड़ाते गिरफ्तार किया।
Comments are closed.