परिस्थिति अनुकूल होते ही बनेगा राम मंदिर: वाजपेयी
बुलंदशहर। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी ने कहा कि परिस्थिति अनुकूल होते ही राम मंदिर का निर्माण कराया जाएगा। यह करोड़ों देशवासियों के आस्था का सवाल है। इसे राजनीति से जोड़कर नहीं देखा जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि इलाहाबाद में सार्वजनिक स्थान पर मोदी मंदिर बनाने वाले जेल जाएंगे। सोमवार को पत्रकारों से बातचीत में कहा कि इलाहाबाद में सार्वजनिक स्थान पर मोदी मंदिर बनाने के प्रयास करने वालों के खिलाफ एफआइआर दर्ज कराई जा चुकी है। वहां न कोई मंदिर है और न ही बनाया जाएगा। ऐसा करने वालों को जेल भेजा जाएगा। भूमि अध्यादेश को दोबारा संसद में लाने के सवाल पर कहा कि किसानों को अधिक लाभ दिलवाने के लिए ऐसा करना जरूरी है। मथुरा रैली के घायलों का हाल जाना : मथुरा में पीएम नरेंद्र मोदी की रैली में जाते समय बस पलटने से घायल हुए गांव करौरा और साबितगढ़ के ग्रामीणों का हालचाल लेने के लिए प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत वाजपेयी उनके घर पहुंचे। उन्होंने कहा कि घायलों के इलाज का खर्च पार्टी उठाएगी।
Comments are closed.