संघ परिवार को मोदी की नसीहत, कहा-किसी समुदाय पर हमला बर्दाश्त नहीं
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पहली बार संघ परिवार के सदस्यों को नसीहत दी है। अल्पसंख्यकों को खिलाफ संघ परिवार के संगठनों के बयानों को ‘गैर जरूरी’ बताते हुए मोदी ने साफ कहा कि किसी समुदाय के खिलाफ हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
एक समाचार एजेंसी को दिए इंटरव्यू में मोदी ने कहा कि हमारा संविधान हर नागरिक को धार्मिक स्वतंत्रता प्रदान करता है, जिससे कोई समझौता नहीं किया जाएगा। मैंने यह पहले भी कहा है और फिर कह रहा हूं। किसी भी समुदाय के खिलाफ कोई भेदभाव और हिंसा बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
भड़काऊ बयान देने वालों को सख्त संदेश
मोदी का यह बयान भड़काऊ बयान देने वाले अपने मंत्रियों और भाजपा व संघ परिवार के नेताओं को सख्त संदेश है। पिछले एक साल में भाजपा व संघ परिवार के कुछ नेताओं के बयानों से सरकार को शर्मिंदा होना पड़ा है।
सरकार को पूरे 100 नंबर
प्रधानमंत्री ने अपनी सरकार को पूरे 100 नंबर दिए। उपलब्धियां गिनाने के साथ ही अच्छे दिनों को लेकर उनकी सरकार पर निशाना साधने वालों को भी आड़े हाथों लिया और कहा कि देश का बुरा वक्त बीत चुका है और अच्छे दिन आ गए हैं।
संघ ने झाड़ा पल्ला
मोदी द्वारा संघ परिवार का नाम लेकर आपत्ति लेने के बाद संघ ने इससे पल्ला झाड़ लिया। संघ ने कहा कि बात यह उसके संदर्भ में नहीं कही गई। वह राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ हैं, संघ परिवार नहीं।
संघ परिवार व भाजपा नेताओं के अल्पसंख्यक विरोधी बयान
हिंदू महिलाओं को चार बच्चे पैदा करना चाहिए, क्योंकि मुस्लिम आबादी बढ़ रही है।
-साक्षी महाराज, भाजपा सांसद
हिंदू महिलाओं को आठ बच्चे पैदा करना चाहिए, मुस्लिम फिल्म अभिनेताओं-आमिर, शाहरुख, सलमान का बहिष्कार करना चाहिए।
-साध्वी प्राची
यदि एक हिंदू युवती को लव जिहाद के तहत धर्मांधरण कर मुस्लिम बनाया जाए तो 100 मुस्लिम युवतियों को हिंदू बनाया जाए।
-योगी आदित्यनाथ, भाजपा सांसद
आपको तय करना है कि आप रामजादों की सरकार चाहते हैं या हरामजादों की
-साध्वी निरंजना ज्योति, केन्द्रीय मंत्री
जो मोदी विरोधी हैं, उन्हें पाकिस्तान चले जाना चाहिए।
-गिरिराज सिंह, केंद्रीय मंत्री
-भगवान सिर्फ मंदिरों में रहते हैं, मस्जिद व चर्चों में नहीं।
-सुब्रमण्यम स्वामी, भाजपा नेता
संघ परिवार के ये हैं संगठन
-विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल, दुर्गा वाहनी, वज्रांग वाहिनी, राष्ट्र सेविका समिति, श्रीराम सेना, हिंदू सेना आदि।
Comments are closed.