विवादास्पद बयान: सुब्रमण्यम स्वामी ने खटखटाया सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा
नई दिल्ली। भाजपा नेता सुब्रमण्यम स्वामी के विवादस्पद बयान मामले में एक नया मोड़ आया है। इस मामले को लेकर असम के करीमगंज की निचली अदालत ने सुब्रमण्यम स्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी कर दिया है। साथ ही कोर्ट ने 30 जून तक पेश होने का आदेश दिया है।
तो वहीं स्मावी इस मामले के खिलाफ सुप्रीम कोर्ट चले गए हैं। उन्होंने अपनी गिरफ्तारी पर रोक लगाने के लिए सुप्रीम कोर्ट में अर्जी दाखिल की है। तो वहीं सुप्रीम कोर्ट ने स्वामी से जवाब मांगा है कि इस मामले में जल्द सुनवाई क्यों की जानी चाहिए।
Comments are closed.