मैगी का 1300 करोड़ का बाजार कब्जाने के मूड में रामदेव
नई दिल्ली। सबकी पसंदीदा 2 मिनट मैगी नूडल्स पर पूरे भारत में लगे बैन से निश्चित रूप से मैगी प्रेमियों का दिल टूटा है। लेकिन अब, मैगी का देशी रूप लाकर नेस्ले की मैगी की भरपाई के लिए योग गुरू बाब रामदेव ने पूरी तरह से कमर कस ली है। बाबा रामदेव के भारत स्वाभिमान द्वारा अपलोड किए वीडियो ‘स्वदेशी सेवा से आर्थिक आजादी’ ने पतंजलि की मैगी के बारे में पुष्टि कर दी है। इससे आसानी से अंदाजा लगाया जा सकता है कि बाबा रामदेव भारत में फैले मैगी के 1300 करोड़ के एंपायर पर अपना कब्जा जमाने में कोई कसर नहीं छोड़ रहे। भारत स्वाभिमान द्वारा यह वीडियो 23 मई 2015 को यूट्यूब पर अपलोड किया गया है। वीडियो में बाबा रामदेव की कही बातों से साफ पता चल रहा है कि वे मैगी का देशी प्रोडक्ट मार्केट में लाने के लिए पहले से ही योजना बना रहे थे। बाबा रामदेव ने कहा है कि मैगी के विवादों में आते ही उन्हें और उनके समूह को बच्चों के रेस्पांस मिलने लगे थे। बच्चों के मिल रहे रेस्पांस के चलते रामदेव ने मैदा रहित मैगी बनाने पर विचार करना शुरू कर दिया था। उन्होंने कहा है कि पतंजलि की मैगी में ऐसा कोई भी तत्व नहीं होगा जिससे मानव शरीर को नुकसान पहुंचे। बहरहाल ये तो आने वाला वक्त ही बताएगा कि बाबा रामदेव की मैदा रहित मैगी नेस्ले के मैगी की लोकप्रियता को छू सकेगी या नहीं।
Comments are closed.