संघ प्रमुख पर सवाल उठाने वाले भाजपा नेता का इस्तीफा
जयपुर। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख मोहन भागवत को जेड प्लस सुरक्षा दिए जाने पर टिप्पणी करने वाले राजस्थान भाजपा के प्रवक्ता कैलाशनाथ भट्ट को इस्तीफा देना ही पड़ा। बताया जा रहा है कि संघ की ओर से भाजपा प्रदेश नेतृत्व पर खासा दबाव था। मामला राष्ट्रीय नेतृत्व तक भी पहुंचा। इसी दबाव के चलते पार्टी ने भट्ट से मंगलवार रात ही इस्तीफा मांग लिया था। पिछली वसुंधरा राजे सरकार के दौरान राज्य के अतिरिक्त महाधिवक्ता रहे भट्ट को अगले कुछ दिनों में राज्य सरकार में कोई पद मिलने वाला था, जिसकी संभावना अब कम है। गौरतलब है कि भट्ट ने फेसबुक पर लिखा था कि यह सुरक्षा मोहन भागवत को स्वयंसेवकों से दूर कर देगी। संघ की गोपनीयता भी भंग हो जाएगी कि संघ प्रमुख से कौन, कब और कहां मिला। यह भी संदेश जाएगा कि भाजपा की सरकार बनते ही संघ प्रमुख भी स्टेटस सिंबल के चक्कर में पड़ गए। आज तक संघ के सभी प्रमुख सादगी से ही रहे हैं।
Comments are closed.