IIT मद्रास विवाद खत्म, प्रतिबंधित छात्र संगठन से बैन हटा

08_06_2015-08apss

चेन्नई। भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) मद्रास द्वारा दलित छात्र समूह अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल पर पाबंदी लगाने से पैदा हुआ विवाद खत्म हो गया। रविवार को आईआईटी प्रबंधन ने छात्र समूह की मान्यता फिर से बहाल कर दी। आईआईटी मद्रास की ओर से जारी विज्ञप्ति में बताया गया है कि छात्र कल्याण मामलों के डीन और अंबेडकर पेरियार स्टडी सर्किल (एपीएससी) के प्रतिनिधियों के बीच वार्ता के बाद छात्र समूह को फिर से मान्यता प्रदान कर दी गई। बयान में कहा गया है कि डीन ने एक स्वतंत्र छात्र संगठन के रूप में एपीएससी की मान्यता बहाल कर दी है। इस संगठन को संस्थान की नीति संबंधी दिशा-निर्देश देने के लिए प्रोफेसर मिलिंद ब्रह्मो को सलाहकार नियुक्त किया गया है। ध्यान रहे कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आलोचना की शिकायत मिलने के बाद आईआईटी प्रबंधन ने इस छात्र समूह पर रोक लगा दिया था। संस्थान की इस कार्रवाई का परिसर और देश भर के सियासी हलकों में तीखा विरोध हुआ। कांग्रेस समेत अन्य विपक्षी दलों ने इसको लेकर मानव संसाधन विकास मंत्री स्मृति ईरानी पर भी गंभीर आरोप लगाए थे।

You might also like

Comments are closed.