सुब्रमण्यम स्वामी की याचिका पर सुनवाई से जज ने खुद को किया अलग
नई दिल्ली। गिरफ्तारी से बचने के लिए सुप्रीम कोर्ट में दायर भाजपा नेता सुब्रमण्यमस्वामी स्वामी की याचिका पर अब सुनवाई 22 जून को दूसरी बैंच करेगी। इसकी सुनवाई करने वाले जज ने इससे खुद को अलग कर लिया है। कोर्ट ने इस मामले में किसी तरह का अंतरिम आदेश देने से भी साफ इंकार कर दिया। कोर्ट ने स्वामी की ओर से पेश वरिष्ठ वकील रामजेठमलानी को कहा कि वह इस मामले को चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के पास ले जाने के लिए स्वतंत्र हैं। अब इस मामले की सुनवाई दूसरी बैंच करेगी। दरअसल एक विवादास्पद बयान के लिए असम के करीमगंज की निचली अदालत ने स्वामी के खिलाफ गैर जमानती वारंट जारी किया है। इसमें तीस जून तक उन्हें कोर्ट में पेश होने का आदेश दिया गया है। इस वारंट पर ही रोक लगाने के लिए स्वामी ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है।
Comments are closed.