एनएसजी प्रमुख नियुक्त किए गए तायल
नई दिल्ली। वरिष्ठ आइपीएस अधिकारी आरसी तायल को आतंकरोधी बल राष्ट्रीय सुरक्षा गार्ड (एनएसजी) का नया प्रमुख नियुक्त किया गया है। गृह मंत्रालय से उनके नाम पर मुहर लगने के बाद सोमवार को उनकी नियुक्ति का सरकारी आदेश जारी किया गया। तायल 1980 बैच के असम-मेघालय कैडर के अधिकारी हैं। फिलहाल वह सीआरपीएफ में विशेष महानिदेशक के तौर पर कार्यरत हैं। उनके एनएसजी महानिदेशक के तौर पर अगले साल अगस्त तक कार्यरत रहने की उम्मीद है। इस साल 31 मई को जेएन चौधरी के सेवानिवृत्त होने के बाद से यह पद रिक्त था। तायल के इस सप्ताह एनएसजी प्रमुख का पदभार संभालने की उम्मीद है। हरियाणा के रहने वाले तायल सशस्त्र सीमा बल के अतिरिक्त महानिदेशक भी रह चुके हैं। एनएसजी की स्थापना 1984 में आंतकरोधी और विमान अपहरणरोधी अभियानों के मकसद से की गई थी। बाद में इसे वीवीआइपी की सुरक्षा की जिम्मेदारी भी सौंपी गई।
Comments are closed.