सीवीसी केवी चौधरी और सीआईसी विजय शर्मा ने संभाला पद

vij

नई दिल्ली। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने आज नव नियुक्त केंद्रीय सतर्कता आयुक्त (सीवीसी) के वी चौधरी और मुख्य सूचना आयुक्त (सीआईसी) विजय शर्मा को पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाई।
राष्ट्रपति भवन में आयोजित एक समारोह में राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी ने चौधरी को सीवीसी और शर्मा को मुख्य सूचना आयुक्त के पद की शपथ दिलाई।
उनके नामों पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और लोकसभा में कांग्रेस के नेता मल्लिकार्जुन खड़गे की सिफारिश के एक सप्ताह बाद राष्ट्रपति ने सोमवार को उनकी नियुक्तियां मंजूर की थी।
उनके साथ ही इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक टी एम भसीन और पूर्व सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता सचिव सुधीर भार्गव को क्रमश: सतर्कता आयुक्त और सूचना आयुक्त नियुक्त किया गया है।
सीवीसी और सीआईसी का पद पिछले नौ महीने से खाली पड़ा था। केंद्रीय सतर्कता आयोग में सभी सीट भर गई है वहीं केंद्रीय सूचना आयोग में मंजूर 10 पदों में से तीन सूचना आयुक्तों के पद रिक्त है।

You might also like

Comments are closed.