बातचीत से भारत के साथ मुद्दे सुलझाएगा पाकिस्तान
इस्लामाबाद। म्यांमार की सीमा में घुसकर उग्रवादियों के खिलाफ भारतीय सेना की कार्रवाई के बाद पाकिस्तान की बौखलाहट कम नहीं हो रही है। उसने शुक्रवार को कहा कि भारत के साथ उसके कुछ गंभीर मुद्दे हैं, जिनका समाधान वह बातचीत के जरिये करना चाहता है। लेकिन इसके साथ ही अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने के लिए भी वह कटिबद्ध है। पाकिस्तानी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता काजी खलीलुल्लाह ने नियमित प्रेस वार्ता के दौरान के कहा कि सरकार ने सीमा पार से आने वाले बयानों का संज्ञान लिया है। हम अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा के लिए सभी कदम उठाएंगे। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंधों की नीति पर चलता है। दोनों देशों के बीच गंभीर मुद्दों को हम बातचीत से सुलझाना चाहते हैं, जिसे कि एकतरफा कार्रवाई करते हुए भारत ने तोड़ दिया है। गौरतलब है कि प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने भी भारतीय नेताओं पर गैरजिम्मेदार बयान देने का आरोप लगाया था।
Comments are closed.