ओबामा का मनमोहन को अमेरिका आने का न्यौता
भारत,19 मई 2013 – अमेरिका संबंधों को बेहतर बनाने के लिए अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा ने प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह को द्विपक्षीय बैठक के लिए न्यौता भेजा है। एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक प्रधानमंत्री ने ये न्यौता स्वीकार भी कर लिया है।हाल ही में भारत दौरे पर आए अमेरिकी विदेश उप मंत्री विलियम बर्न्स ने ओबामा की इस इच्छा को जाहिर भी किया था। पीएमओ की तरफ से इस यात्रा के लिए तारीखें तय की जा रही है। दोनों देशों की सुविधा को देखते हुए ये बैठक सितम्बर से दिसंबर के बीच तय हो सकती है। बताया जा रहा है कि ओबामा-मनमोहन के बीच इस बैठक में दोनों देशों के कई अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। उम्मीद जताई जा रही है कि इस बैठक में असैनिक परमाणु पहल, आतंकवाद, अफगानिस्तान, रक्षा, और शिक्षा जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा होगी। इसके अलावा ये भी उम्मीद है कि मनमोहन सिंह यूएस आप्रवासी विधेयक के मसौदे के प्रावधानों को भी कड़ाई से उठाएंगे, जिससे भारतीय आईटी कंपनियों के हित में कुछ अच्छा होगा। गौरतलब है कि अमेरिका के राष्ट्रपति बराक ओबामा के दूसरे कार्यकाल में भारत के प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह से ये पहली बैठक होगी।
Comments are closed.