अमेरिका में गदर पार्टी के नेता की तस्वीर का अनावरण
वाशिंगटन,30 मई 2013 -अमेरिका में सैन फ्रांसिस्को स्थित भारतीय वाणिय दूतावास में गदर पार्टी के नेता करतार सिंह सराभा की तस्वीर का अनावरण किया गया है। इसके लिए आयोजित एक समारोह में सैन फ्रांसिस्को में भारतीय महा वाणिय दूत एन पार्थसारथी ने कहा कि आज वक्त की मंाग है कि भारतीय समुदाय के नेता एक साथ मिलकर काम करें और विदेश में रह रहे भारतीय समुदाय को मजबूती प्रदान करें। नेताओं को स्वतंत्रता संग्राम की विरासत को युवा पीढ़ी तक पहुंचाना चाहिए। तस्वीर का अनावरण गदर पार्टी के 100 वर्ष पूरे होने की याद में किया गया। इस पार्टी की स्थापना अमेरिका व कैनेडा में रह रहे प्रवासी भारतीयों ने भारत को ब्रिटिश शासन से मुक्ति दिलाने के लिए की थी। करतार का जन्म पंजाब के लुधियाना जिले के सराभा गांव में 24 मई, 1896 को हुआ था। वह गदर अखबार से सक्रिय रूप से जुड़े थे। उनका पराक्रम, त्याग और मूल्य आज भी भारतीय प्रवासियों को प्रेरणा देते हैं।
Comments are closed.