भारत से परेशान हैं अमेरिकन पैरंट्स

वॉशिंगटन,30 मई 2013 – भारत में अमेरिकी बचों के अगवा होने की बढ़ती घटनाओं ने अमेरिकी पैरंट्स की टेंशन और हताशा बढ़ा दी है। कांग्रेस के रिपब्लिकन मेंबर क्रिस्टफर स्मिथ ने कहा कि 2012 में 32 बचे भारत से अगवा किए गए, जिससे किडनैप किए गए कुल बचों की संख्या 78 हो गई। स्मिथ बचों के अपहरण को लेकर हो रही कांग्रेस की एक सुनवाई में बोल रहे थे। उन्होंने कहा कि भारतीय अदालतें बचों को लौटाने के बारे में फैसले तो लेती हैं पर वापसी बहुत कम हो पाती है। जो पैरंट्स बचों की वापसी के लिए भारतीय अदालतों में जाते हैं, वे करप्शन और बेवजह देरी की शिकायत करते हैं। सुनवाई के दौरान बिंदू फिलिप नाम की महिला ने बताया कि यूएस में जन्मे मेरे जुड़वा बचों को मेरे पूर्व पति अगवा करके भारत ले गए और उन्होंने वहां की अदालतों में कस्टडी के लिए केस भी डाला हुआ है। पर मुझे मेरे बचों से बात तक नहीं करने दी जाती। ना ही भारत सरकार या एंबेसी कोई मदद देती है।

You might also like

Comments are closed.