पूजा ने की बिकनी से तौबा….
मुंबई,30 मई 2013 – अपनी पहली फिल्म ‘फालतू’ में ही बिकनी पहनेे नजर आ चुकी बॉलीवुड अदाकारा पूजा गुप्ता ने अब इससे तौबा करने का फैसला कर लिया है। पूजा का कहना है कि उन्होंने अब फिल्मों में बिकनी से परहेज करने का फैसला किया है क्योंकि उन्हें इसमें अब कुछ भी नया नजर नहीं आता। ‘फालतू’ के अलावा ‘गो गोवा गॉन’ में भी पूजा बिकनी में नजर आ चुकी है और अब ‘शॉर्टकट रोमियो’ में भी बिकनी में नजर आने वाली हैं। पूजा ने बताया, ‘‘मैंने फैसला किया है कि मैं फिल्मों में अब बिकनी पहनने नहीं जा रही । मैंने गोवा और मॉरीशस में भी अब शूट नहीं करने का फैसला किया है । मैंने इन जगहों पर इतनी शूटिंग की है कि इनसे मेरा जी भर गया है और अब कुछ नया करना चाहती हूं।’’
Comments are closed.