शूटिंग में घायल हुए अक्षय, अस्पताल में भर्ती
नई दिल्ली- तमिल एक्शन फिल्म थुपक्की के रीमेक की शूटिंग के दौरान अभिनेता अक्षय कुमार को चोट लग गई और वे घायल हो गए। उन्हें तुंरत मुंबई के कोकिलाबेन अंबानी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया। घटना सोमवार शाम 4 बजे मुंबई फिल्म सिटी में हुई है। सूत्रों ने बताया कि अक्षय जल्द ही ठीक हो जाएंगे। बताया जाता है कि ट्रक का एक सीन होने वाला था तभी ट्रक ड्राइवर टाइमिंग से पहले ही ट्रक लेकर आ गया और अक्षय के पैर पर चढ़ा दी। अक्षय ने अपने बचाव की पूरी कोशिश की लेकिन ट्रक उनके पैर पर चढ़ गया। हालांकि, डॉक्टरों का कहना है कि उन्हें यादा चोट नहीं आई है।
Comments are closed.