हिंदी छोड़ अब भोजपुरी बोलेंगे आमिर
मुंबई- बॉलीवुड में मिस्टर परफेक्शनिस्ट के नाम से जाने जाने वाले आमिर खान हमेशा अपनी फिल्मों के साथ कुछ नया करते हुए नजर आते हैं। कभी फिल्म की कहानी के साथ नया एक्सपेरिमेंट तो कभी अपने किरदार में कुछ नयापन लाते हैं। इस बार आमिर अपनी अगली फिल्म पीके में हिंदी छोड़ भोजपुरी बोलते हुए दिखाई देंगे। जी हां इससे पहले भी हमने आमिर को फिल्म लगान में अवधी भाषा बोलते हुए सुना है और अब वे भोजपुरी में अपने डॉयलॉग बोलेंगे। निर्माता राजू हिरानी की फिल्म पीके\ में आमिर भोजपुरी में बात करेंगे। इस फिल्म में अनुष्का शर्मा भी नजर आएंगी। बताया जाता है कि इस फिल्म में आमिर ऐसी जगह से आते हैं जहां की क्षेत्रीय भाषा भोजपुरी है। हालांकि आमिर को ये भाषा सीखने के लिए यादा मेहनत करने की जरूरत नहीं पड़ी क्योंकि इससे पहले भी एक विज्ञापन में उन्होंने भोजपुरी का इस्तेमाल किया था।
Comments are closed.