सऊदी अरब में भारतीय पासपोर्ट की समस्या का निकला हल
दुबई. नए रूप-रंग के भारतीय पासपोर्ट को सऊदी आव्रजन अधिकारियों द्वारा स्वीकार नहीं किए जाने से उत्पन्न समस्या का समाधान कर लिया गया है। यह जानकारी रियाद स्थित भारतीय दूतावास के एक अधिकारी ने दी। स्थानीय मीडिया में बुधवार को छपी रिपोर्टों के मुताबिक भारतीय राजदूत हामिद अली राव ने यह मुद्दा सऊदी अरब के उप गृह मंत्री अहमद बिन मोहम्मद अल-सलेम के साथ मंगलवार को हुई मुलाकात के दौरान उठाया और मामले को साफ किया। रियाद में भारतीय वाणियदूतावास के उप प्रमुख सिबी जार्ज के मुताबिक जद्दाह में ऐसे कुछ मामले पेश आए। आव्रजन अधिकारी संभवत: पासपोर्ट के नए रूपरंग से वाकिफ नहीं थे, लेकिन इसका समाधान हो गया।
Comments are closed.