लादेन को अमेरिका ने नहीं मारा था, उसने खुदकुशी की थी
वाशिंगठन- आतंक का आका और दुनिया का सबसे खतरनाक आतंकवादी ओसामा बिन लादेन को मरे 2 साल हो गये मगर उसको लेकर अभी भी विवाद उठते रहते हैं। विवादों के इस क्रम में अब इस बात का खुलासा हुआ है कि अलकायदा सरगना ओसामा बिन लादेन को अमेरिका ने नहीं मारा था बल्कि उसे खुदकुशी की थी। यानी कि उसने खुद के हाथों अपने आप को मार लिया था। ऐसा हमने नहीं बल्कि ओसामा बिन लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड ने कहा है। पूर्व बॉडीगार्ड के मुताबिक ओसामा बिन लादेन को अमेरिका की नेवी सील्स कमांडो छू तक नहीं पाये थे क्योंकि उसने खुद को बम से उड़ा दिया था। अब ओसामा के इस बॉडीगार्ड के दावे में कितनी सच्चाई है ये अमेरिका जानता है या फिर खुद वो, मगर इस दावे में लादेन की मौत पर नई बहस शुरु कर दी है। लादेन के पूर्व बॉडीगार्ड नबील नईम अब्दुल फतेह ने कहा कि जिस वक्त ओसामा की मौत हुई, उस वक्त वह वहां मौजूद नहीं था। हालांकि ओसामा के विरोधियों का मनाना है कि उसके समर्थक जानबूझ कर ऐसी बातें फैलाते है और पूर्व बॉडीगार्ड के दावे में कोई भी सच्चाई नहीं है। ओसामा बिन लादेन को पाकिस्तान के ऐबटाबाद में 2 मई, 2011 को अमेरिकी सील कमांडरों की कार्रवाई में मारा गया था। एक अखबार को दिए इंटरव्यू में नईम ने कहा कि ओसामा को समुद्र में दफनाने की बात हजम नहीं होती। उसने आरोप लगाया कि इस मामले में अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा झूठ बोल रहे हैं। नईम ने यह भी कहा कि ओसामा 10 साल से विस्फोटकों से लदा बेल्ट पहन रहा था और पकड़े जाने के डर से उसने खुद को उस फिदाईन बेल्ट से उड़ा लिया।
Comments are closed.