मोदी को PM बनाने के लिए दिल्ली में `रॉक शो`

नई दिल्ली : गुजरात के मुख्यमंत्री नरेन्द्र मोदी को आगामी लोकसभा चुनाव में प्रधानमंत्री पद का सशक्त उम्मीदवार बनाने के लिए भाजपा भले ही अपने पत्ते नहीं खोल रही हो, लेकिन युवाओं का एक समूह उन्हें देश का अगला प्रधानमंत्री पेश करने के लिए राजधानी में एक रॉक शो के जरिए समर्थन जुटाएगा। `मोदीफाइंग इंडिया` समूह इसके लिए कांस्टीट्यूशन क्लब में 31 मई को `नमो फॉर पीएम रॉक कन्सर्ट` का आयोजन कर रहा है। `मोदीफाइंग इंडिया` के संयोजक तेजिंदर पाल सिंह बग्गा ने यह जानकारी दी।

मालूम हो कि गुजरात के मुख्यमंत्री नरेंद्र मोदी साइबर दुनिया में उनके नाम के पहले दो अक्षरों `नमो` (नरेंद्र मोदी) के नाम से काफी लोकप्रिय हैं। इस कन्सर्ट में पंचतरिणी और एप्स बैंड की `मोदी में है दम` और `नमो नमो` की गूंज सुनाई देगी। इन गीतों में मेटल, रॉक और लोक संगीत का मिश्रण है। इस अभियान में एनीमेटेड कॉमिक बुक आधारित मोदी की जीवनगाथा के साथ ही स्टिकर और अन्य सामान भी पेश किए जाएंगे।

You might also like

Comments are closed.