25 प्रतिशत अमेरिकी पुल खस्ता हालत में
न्यूयार्क, बीते सप्ताह माउंड वेरनॉन में पुल गिरने के बाद अमेरिका में पुलों की खस्ता हालत को लेकर बहस फिर से छिड़ गई है। जांच टीमों का कहना है कि पुल में कमजोरी पहले से ही थी और एक ही ग्रिडर कमजोर होने की बात को सही नहीं माना जा सकता है।
नेशनल ट्रांसपोर्टेशन सेफ्टी बोर्ड की जांच में इन सब सवालों के उत्तर दिए जा रहे हैं और देखा जा रहा है आखिर पुल की खस्ता हालात के बारे में सही रिपोर्ट देने में किसने गलती की है। अमेरिका में इस समय 66,749 पुलों में कमजोरी और 84,748 पुलों पर कम आवाजाही होने की बात की जा रही है।
अमेरिका में कुल 6,07000 पुल हैं और इनका एक बड़ा हिस्सा खस्ता हालत में है। बराक ओबामा भी इन पुलों की मरम्मत की बात कर चुके हैं लेकिन इन पर अच्छी तरह से काम शुरू नहीं हो पाया है। कई सारे पुलों का निर्माण काफी पहले हुआ था और उन्हें आज के निर्माण मानकों के अनुसार सहीं नहीं माना जा सकता है। एनटीएसबी के पूर्व चेयरमैन मार्क रोजनेकर का कहना है कि अभी भी काफी पुलों की हालत खस्ता हो रही है लेकिन हम ये यकीन बनाए रखने का प्रयास कर रहे हैं कि वे टूटने वाले नहीं हैं।
Comments are closed.