दुबई विश्व का सातवां सबसे पसंदीदा गंतव्य
दुबई-अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के लिए दुबई सातवां सबसे पसंदीदा गंतव्य बन गया है। इसने हांगकांग, बार्सिलोना, रोम और मिलान को पीछे छोड़ दिया है। तीसरी वार्षिक रिपोर्ट मास्टर कार्ड ग्लोबल डेस्टिनेशन सिटीज 2013 इंडेक्स के मुताबिक दुबई पिछले वर्ष आठवें स्थान पर था और इस वर्ष इसमें एक स्थान का सुधार हुआ है। दुबई में आने वाले पर्यटकों की संख्या में 10.9 प्रतिशत की वृद्धि हुई है जो कि चोटी के 10 शहरों में सर्वाधिक है। उसके साथ ही इस वर्ष के पहले नंबर के शहर बैंकाक ने भी यह कारनामा कर दिखाया है। रिपोर्ट में कहा गया है कि इस वर्ष दुबई में करीब 98 लाख पर्यटकों के आने की संभावना है।
रिपोर्ट तैयार करने वाले हेड्रिक-वोंग ने कहा, दूसरे नंबर पर रहे रियाद की तुलना में दुबई में करीब दोगुने अंतरराष्ट्रीय पर्यटक आते हैं। जबकि तीसरे नंबर पर रहे जोहानिसबर्ग की तुलना में करीब चार गुना पर्यटक दुबई आते हैं। अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों द्वारा खर्च के मामले में दुबई आठवें स्थान पर है। यहां इस वर्ष पर्यटकों द्वारा 10.4 अरब डॉलर [करीब 589 अरब रुपये] की राशि खर्च किए जाने की संभावना है।
Comments are closed.