बंगलादेश ने हटाया यूटयूब पर लगा बैन
ढाका- बंगलादेश ने एक मुस्लिम विरोधी फिल्म के प्रदर्शन से समूचे विश्व में मुस्लिम जगत के विरोध प्रदर्शनों और संघर्ष भडक़ने के बाद वीडियो नेटवर्किंग साइट यूटयूब पर लगा प्रतिबंध हटा दिया है। बंगलादेश टेलीकाम नियामक संघ के प्रमुख सुनील कांति बोस ने बताया कि शैक्षणिक और शोध जैसे सकारात्मक उद्देश्यों को लेकर यूटयूब का उपयोग करने वाले हजारों लोगों की भावनाओं को ध्यान में रखते हुए इस पर प्रतिबंध हटा दिया गया है। उल्लेखनीय है कि गत सितम्बर में अमेरिका के कैलिफोर्निया में बनाए गए फिल्म के ट्रेलर में पैगम्बर मोहम्मद का उपहास उड़ाया गया था। यूटयूब पर इसके प्रसारण के बाद कई मुस्लिम देशों में अमेरिका के विरोध में काफी उग्र प्रदर्शन के साथ ही संघर्ष की स्थिति बन गई थी।
Comments are closed.