खालिदा जिया की पार्टी 83 दिन बहिष्कार के बाद संसद में लौटी
ढाका- बांग्लादेश में मुख्य विपक्षी पार्टी बीएनपी 83 दिन के बहिष्कार के बाद संसद में लौट आई है। कार्यवाहक सरकार की देखरेख में चुनाव कराने वाली व्यवस्था फिर से बहाल करने की मांग को लेकर वह संसद का बहिष्कार कर रही थी।
अध्यक्ष खालिदा जिया के नेतृत्व में बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी [बीएनपी] के सदस्य सोमवार को सदन में लौट आए, लेकिन वे शीघ्र ही नाटकीय अंदाज में वॉकआउट कर गए। वे मंगलवार को भी संसद आए, लेकिन आश्चर्यजनक रूप से कार्यवाहक सरकार वाली व्यवस्था बहाल करने की अपनी मांग पर बातचीत प्रारंभ करने को तरजीह नहीं दी। बीएनपी के वरिष्ठ सांसद और पूर्व कानून मंत्री मौदुद अहमद ने कहा, हम सत्र में भाग ले रहे हैं। तकनीकी कारणों से विपक्ष ने चुनाव की निगरानी के लिए कार्यवाहक सरकार वाली व्यवस्था बहाल करने का प्रस्ताव नहीं लाने का फैसला किया है। हालांकि बीएनपी ने इसके लिए लंबा अभियान चलाया है। उन्होंने कहा कि हम चाहते हैं कि सत्ताधारी अवामी लीग कार्यवाहक सरकार को लेकर चर्चा प्रारंभ करे। अन्यथा सरकार इस मामले को कोर्ट में भेज सकती है, जिसने इसे विचाराधीन मुद्दा बताते हुए संसद में इस पर बहस पर प्रतिबंध लगा रखा है।
Comments are closed.