शेन वॉर्न बोले, फवद अहमद में है दम
लंदन- ऑस्ट्रेलिया के दिग्गज स्पिनर शेन वॉर्न का मानना है कि पाकिस्तान में जन्मे लेग स्पिनर फवद अहमद इस साल के अंत में इंग्लैंड में होने वाली एशेज सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के लिए हीरो बन सकते हैं। 31 साल के अहमद शरणार्थी हैं। वह 2010 में अपने देश पाकिस्तान से यहां आ गए थे। अगर ऑस्ट्रेलिया के नागरिकता कानून में अगले कुछ हफ्तों में संसद के मामूली बदलाव हो जाएगा तो वह टीम में शामिल होने योग्य हो जाएंगे। ऑस्ट्रेलिया की 16 सदस्यीय क्रिकेट टीम में इस समय केवल एक ही स्पिनर नाथन ल्योन है। लेकिन माना जा रहा है कि अहमद जुलाई में इंग्लैंड में शुरू होने वाली एशेज जीतने में माइकल क्लॉर्क की टीम के लिए काफी उपयोगी हो सकते हैं। बीबीसी रेडियो से वार्न ने कहा, मैं जब उनके बारे में सोचता हूं तो मुझे उनकी कहानी बहुत साहसिक लगती है।
टेस्ट मैचों में 708 विकेट चटकाने वाले इस महान लेग स्पिनर ने कहा, अहमद ऑस्ट्रेलिया बेहतर जिंदगी के लिए आए थे। उन्होंने जो कुछ किया है, वह दिलचस्प है। मैं उम्मीद करता हूं कि संसद में यह कानून पास हो जाएगा। वह ऑस्ट्रेलिया के लिए फायदेमंद सरप्राइज एलीमेंट हो सकते हैं। अहमद ने ऑस्ट्रेलिया आने के बाद वार्न के गृह राय विक्टोरिया के लिए केवल तीन फर्स्ट क्लास मैच खेले, जिनमें उन्होंने 16 विकेट हासिल किए थे।
Comments are closed.