ड्राईवरों से अधिक सावधानी बरतने का आदेश
‘सबसे पहले सुरक्षा को देखें : टोरी
टोरंटो: मेयर जॉन टोरी ने जारी किया एक रेडियो संदेश जिसमें उन्होंने मोटरसाईकिल चालकों से प्रार्थना की हैं कि वे अधिक ध्यान से अपना वाहन चलाएं और यदि किसी पैदल यात्री की मृत्यु या वह घायल होता हैं तो तुरंत मदद करें। स्थानीय रेडियो स्टेशन पर उन्होंने 30 सैकंड के लोक सेवा घोषणा का वितरण किया। टोरी ने आगे कहा कि टोरंटो की सड़कों पर आए दिन पैदल पथिकों की दुर्घटना के कारण मृत्यु हो जाती हैं जो घायल अवस्था में सड़क पर ही पड़े रहते हैं। अधिकतर दुर्घटनाओं का कारण रफ्तार होती हैं, इसलिए उन्होंने वाहनों चालकों को अपील की वे सड़क पर ध्यान से चले, ट्रैफिक नियमों का पालन करें और सदैव अपनी गति पर नियंत्रण रखें, जिससे कभी किसी की जीवन के साथ कोई दुर्घटना न घट जाएं।
मेयर जॉन टोरी ने कहा कि वह स्वयं सुबह के समय की यातायात का निरीक्षण करेंगे, जब सबसे अधिक भीड़भाड़ का समय होता हैं, जिससे वह यह देख सके कि नई परियोजना का किस प्रकार से काम कर रही हैं, पायलट परियोजना का शुभारंभ सोमवार से हो गया हैं, पुलिस अधिकारियों को आठ निश्चित स्थानों पर उनके कार्यों में लगा दिया गया हैं।
पायलट परियोजना अगले चार हफ्तों के लिए लागू रहेगा। यदि चार हफ्तों में यह ट्रायल सफल रहता हैं तो इसे आगे बढ़ाया जाएगा। टोरी ने सीपी24 को बताया कि मेरे लिए यह सब एक नई पहेली के समान हैं और मुझे अभी तक समझ नहीं आया था कि मैं यह सब कैसे करुंगा? यह सब बातें उन्होंने फ्रंट स्ट्रीट और यूनिवर्सिटी एवैन्यू के मध्य चलने वाले यातायात को देखकर कहीं थी।
यह परियोजना सिकागो, न्यूयॉर्क और वैनकुअर जैसे स्थानों पर बहुत समय पहले ही प्रारंभ हो गई हैं, मेरे विचार से यातायात को प्रबंध करने के लि यह सबसे उत्तम योजना हैं और पैदल यात्रियों को भी इससे अधिक बचाया जा सकेगा।
पायलट परियोजना शहर के भीड़भाड़ वाले ईलाकों को योजनाबद्ध तरीके प्रबंध करने की दूसरी योजना हैं।
टोरी ने आगे कहा कि मुझे पूर्ण आशा हैं कि इस योजना के अंतर्गत पुलिस अधिकारी शहर के नागरिकों को और अधिक सभ्य बनाने में सफल रहेंगे। इस योजना में हमें अधिक कुशल कर्मी कम लागत में मिल गए हैं।
आंकड़ों के अनुसार इस वर्ष शहर में अब तक 36 लोगों की मृत्यु सड़क दुर्घटना में हो गई, जिसमें से 17 पैदल यात्री थे।
बॉक्स
फॉरम रिर्सच आईएनएस.द्वारा एक नए मत में अधिकतर शहरवासियों ने टोरंटो मेयर जॉन टोरी को उनके काम के लिए सराहा हैं, आंकड़ों के अनुसार तीन चैथाई मतदाताओं के अनुसार या 74 प्रतिशत का मानना हैं कि टोरी अपना कार्य भली प्रकार से कर रहे हैं, टोरी को मान्यता देने वाले अधिकतर निवासी 65 वर्ष के अनुभवी लोग हैं, और वे जिनकी आय 100,000 डॉलर से 250,000 डॉलर के मध्य हैं और जिन्होंने अपनी स्नातक की पढ़ाई पूरी कर रखी हैं।
यह सर्वे 14 जून को फोन द्वारा कथित रुप से लिया गया, पिछले माह 17 मई को हुए एक अन्य सर्वे में भी टोरी को नहीं बदलने की बात सामने आई थी। इस पॉल में प्लस या माईनस के साथ तीन प्रतिशत प्वाइंटस सिस्टम भी था, जिसमें टोरी को 20 में से 19 वोट मिलें।
Comments are closed.