प्रधानमंत्री का दावा, आर्थिक क्रमबद्धता से होगें शीघ्र सफल
सरकार को इसके लिए अभी करना होगा बहुत कुछ
औटवा। प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि कैनेडा वासियों को पुन: बताना चाहते हैं कि उनके नए सहयोगियों के साथ वह शीघ्र ही सफलता को प्राप्त कर लेगें। उनकी उत्साही कैबिनेट टीम उनकी नई लिबरल सरकार को चार-वर्षों तक शासन में रखेगी लेकिन इसके अलावा अभी हम नए चेहरों पर इतना विश्वास नहीं कर सकते और उन पर पूर्ण कार्यभार नहीं डाल सकते।
प्रधानमंत्री ट्रुडो ने 42वीं संसद के प्रथम सत्र को संबोधित कर रहे थे, ट्रुडो ने बताया कि उनकी सरकार तीन बड़े आर्थिक निर्णय इसी गर्मियों में लेनी वाली हैं, लेकिन इसके लिए अभी उन्हें बहुत कार्य करने होंगे।
जबकि दूसरी ओर उनके समीक्षकों का मानना हैं कि यह सरकार नौ माह से अधिक नहीं चल पाईगी, और वापस लौट जाएंगी।
सायरिन शरणार्थी समझौता, प्रथम राष्ट्र समुदाय में आत्महत्याओं की पुनरावृति मामला, चिकित्सा-सहायक मृत्यु पर कानून पारित करवाना और कई ऐसे मामले जो अभी भी हाऊस ऑफ कॉमनस में पारित होने के लिए पड़े हैं, लेकिन प्रधानमंत्री इन मुद्दो पर अधिक ध्यान न रखने के कारण ये अभी तक लंबित हैं।
इसके स्थान पर ट्रुडो ने अपने आर्थिक संदेश का उल्लेखन किया : लिबरलस ने मध्यमवर्ग के आयदाताओं को कर में छूट दी, नए कैनेडा बाल कल्याण चैकस हफ्ते के अंतर्गत मिलेंगे और कुछ बदलाव के पश्चात ही कैनेडा पेंशन प्लान को क्रियान्वित किया जाएगा। ट्रुडो ने बताया कि पिछले वर्ष अपने चुनावी प्रचार के दौरान उन्होंने एक सही स्लॉगन दिया कि वास्तविक बदलाव के लिए हमें चुने और सही व्यक्ति को सही पद दें।
ट्रुडो ने आगे कहा कि वह मीडिया में फैली भ्रामक बातों पर ध्यान नहीं करते, और यदि कोई बोलता भी है तो ट्रुडो उस पर ध्यान नहीं देते उनका मुख्य उद्देश्य शांति व सौहार्द के साथ अपने लक्ष्यों को प्राप्त करना है।
गौरतलब हैं कि अधिकारिक रुप से विपक्ष की आर्थिक समीक्षक लीजा रैत ने कहा कि कैनेडियन पेंशन प्लान (सीपीपी) में कर बढ़ोतरी का सबसे बुरा असर कठोर परिश्रम करने वाले मध्यम वर्ग पर पड़ेगा। रैत ने आगे कहा कि इस निर्णय के परिणामस्वरुप बहुत कैनेडियनस को कर के रुप में हजारों चुकाने पड़ेगे, जिसके विरोध करने पर लिबरलस ने इस पर विचार की बात कहीं थी, जिसे आज उन्होंने ठुकराते हुए यह निश्चित कर दिया हैं कि वास्तव में मध्यम-वगज़् द्वारा सीपीपी के कर-बढ़ोत्तरी पर वास्तव में कितना मूल्य चुकाना होगा। वर्तमान सीपीपी प्रणाली के अंतगज़्त कैनेडियनस को 9.9 प्रतिशत कर भुगतान करना पड़ता था। इस प्रकार की बढ़ोत्तरी से मध्यम वर्ग अपने लिए अब कुछ भी बचत नहीं कर पाएगा, युवा अपने छोटे बच्चों के लिए कम पैसा खर्च कर पाएंगे। कैनेडियन फेडरेशन ऑफ इंडीपेन्डेन्ट बिजनेस द्वारा किए एक सर्वे के अनुसार पांच में से केवल एक कैनेडियन बचत के लिए सीपीपी को चुनना चाहता हैं।
ट्रुडो ने आगे कहा कि मुझे अपने मंत्रियों पर पूर्ण विश्वास हैं कि वह अवश्य ही इस कोर्स को निभाएंगे और इस सत्र में अपने कार्यों से सभी कार्यों को पूर्ण करेंगे, मुझे उनकी योग्यता, सक्षमता पर पूर्ण विश्वास है, इसलिए हम कुछ महिनों में ही हर किसी पर विश्वास कर उसके पीछे नहीं चलने लग जाएंगे।
सरकार की स्थितियों पर टिप्पणी करती हुई रुढ़ीवादी अंतरिम नेता रोना एम्ब्रॉस ने कहा कि इतनी जल्दी किसी पर टिप्पणी उचित नहीं हैं, इस समय हमें उन निर्णयों को अनदेखा करना होगा जिससे समस्याएं और अधिक उलझ जाएं।
उनका इशारा इस्लामिक राज्य ईराक और लेवांट पर कैनेडा के जेट-फाइटर से बॉम्बींग कैपेन का मुद्दा था। परन्तु उन्होंने आगे कहा कि सरकार को अपने रवैये को बदलना होगा, उन्हें सभी पार्टियों को बराबर सम्मान देते हुए उनकी बातों पर अवश्य ध्यान देना होगा और कैनेडियन मूल्यों पर भी ध्यान देना होगा।
ब्रिटेन बना रहे ईयु का हिस्सा : ट्रुडो
औटवा — प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो ने कहा कि वह चाहते हैं कि ब्रिटेन अभी भी यूरोपीय संघ का हिस्सा बना रहे, इसके लिए वह जोरदार अपील भी करते हैं आर्थिक विकास और उद्यम के समर्थन हेतु ऐसा होना बहुत आवश्यक भी हैं।
यह ब्रिटेन के साथ-साथ 28 देशों के समूह यूरोपीय संघ (ईयू) के इतिहास की एक अहम तारीख होगी। मतदाता तय करेंगे कि ब्रिटेन ईयू में बना रहेगा या बाहर जाएगा। मतदान से एक दिन पहले तक ब्रेक्जिट (ब्रिटेन का ईयू से बाहर जाना) और ब्रिमेन (ब्रिटेन का ईयू में बने रहना) पक्ष के नेता मतदातओं को प्रभावित करने की कोशिश करते रहे। ब्रिटिश प्रधानमंत्री डेविड कैमरन ने लोगों से ईयू में बने रहने के लिए मतदान करने की अपील की है। उन्होंने बुधवार को इसे ब्रिटेन और ईयू दोनों के लिए सबसे बेहतर बताया। ईयू में बने रहने के लिए अभियान चला रहे लोगों को अब तक का सबसे बड़ा समर्थन व्यवसायिक बिरादरी से मिला है। उद्योग जगत से जुड़े 1280 लोगों ने समर्थन में एक पत्र जारी किया है। इनमें से 51 ब्रिटेन के स्टॉक एक्सेंच में सूचीबद्ध कंपनियों के समूह एफटीएसई100 से ताल्लुक रखते हैं। पत्र में कहा गया है कि ईयू से बाहर निकलने का मतलब होगा-खराब आर्थिक हालत और नौकरियों पर संकट। हालांकि छोटे उद्योग-धंधों से जुड़े लोग इस मसले पर विभाजित दिख रहे हैं। वहीं, ब्रेक्जिट के समर्थक लंदन के पूर्व मेयर बोरिस जॉनसन ने कहा है कि ईयू से बाहर होना ब्रिटेन के लिए सबसे आदर्श स्थिति है। उन्होंने कहा कि यह ब्रिटेन के लिए आजादी जैसा होगा। वे लंदन के वेंबले स्टेडियम में दोनों पक्षों के बीच हुई आखिरी सार्वजनिक बहस में अपने विचार रख रहे थे। इस दौरान लंदन के मौजूदा मेयर सादिक खान ने जॉनसन पर लोगों से सच्चाई छिपाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि प्रवासियों का डर दिखाकर ब्रेक्जिट के समर्थक मतदाताओं को ईयू में बने रहने के फायदों के बारे में नहीं बताते। कांटे की टक्कर: सर्वेक्षणों में 45 फीसद लोगों के ईयू में बने रहने और 44 फीसद के बाहर होने के पक्ष में वोट करने का अनुमान लगाया गया है। 11 फीसद मतदाताओं ने अभी अपनी राय नहीं बनाई है। ये किसी भी तरफ नतीजे को झुका सकते हैं। पिछले हफ्ते ब्रिमेन समर्थक सांसद जो कॉक्स की हत्या से पहले सर्वेक्षणों में ब्रेक्जिट का पलड़ा भारी था। ऐसे में उनकी हत्या से उपजी सहानुभूति का लाभ ब्रिमेन कैंप को मिलता दिख रहा है। मतदाताओं को प्रभावित करने के लिए 22 जून को कई जगहों पर कॉक्स के जन्मदिन पर ब्रिमेन कैंप की ओर से बड़े आयोजन भी किए गए। 382 मतगणना केंद्र: मतदान ब्रिटेन के समयानुसार गुरुवार सुबह सात बजे शुरू होंगे। 382 केंद्रों पर मतों की गिनती होगी। नतीजे शुक्रवार सुबह तक आएंगे। 1973 में बना था सदस्य: ब्रिटेन एक जनवरी 1973 को ईयू का सदस्य बना था। इस समूह की शुरुआत 1957 में छह यूरोपीय देशों के बीच रोम संधि से हुई थी। ईयू का मौजूदा स्वरूप 1993 में अस्तित्व में आया था।
Comments are closed.