त्रि मैत्रीय सम्मेलन में मैक्सीको के लिए वीजा बदलाव की संभावना कम

News-7
औटवा। कहा जा रहा हैं कि अगले माह होने वाले त्रि मैत्रीय सम्मेलन में जब प्रधानमंत्री जस्टीन ट्रुडो और मैक्सीकॉ के राष्ट्रपति की भेंटवार्ता होगी तब वीजा आवश्यकताओं में कुछ बदलाव की संभावना हैं। लेकिन अन्य सूत्रों के अनुसार इस प्रक्रिया में कुछ अड़चनें आ सकती हैं, नए सीमा नियंत्रण नियमों के अंतर्गत कैनेडियन अधिकारियों द्वारा इसकी निश्चित तिथि में बदलाव करने की योजना अभी प्रगतिशील हैं।
इस सभा में उपस्थित होने प्रवासी मंत्री जॉन मक्कॉलम 29 जून को पहुंचेगें उन्होंने कहा कि देखते हैं क्या होता हैं?
पिछली रुढ़ीवादी सरकार ने 2009 के वीजा नियमों के अंतर्गत हजारों मैक्सीकन शरणार्थियों को वीजा नियम के कारण देश में प्रवेश से मना कर दिया था।
यह विवादित निर्णय इस उद्योग व मैक्सीकन सरकार के मध्य चल रहा था, जिसे अपने चुनावी प्रचार में लिबरल सरकार ने कहा था कि वह इसका हल अवश्य निकालेंगे।
त्रि मैत्रीय सम्मेलन बुलवाने के ट्रुडो के निर्णय पर अत्यधिक दबाव हैं, इस समय वीजा मुद्दा कूटनीतिक रुप से स्थिति को बिगाड़ सकता हैं, टोरीज ने वादा किया था कि कुछ बदलावों के पश्चात यात्रा अधिकार पत्र प्रणाली प्रारंभ कर दी जाएगी परन्तु इसमें अभी कुछ समय लग सकता हैं।
पिछले हफ्ते, लिबरलस ने घोषणा की थी कि सभी सीमा अधिकारियों को इस बात की जानकारी होनी चाहिए कि कौन कैनेडा में प्रवेश कर रहा हैं और कौन कैनेडा छोड़कर जा रहा हैं।
यदि वीजा नियमों में बदलाव संभव हो पाया तो 1,199 आश्रितों के साथ साथ 9,000 से अधिक प्रवासियों को आश्रय दिया जा सकता हैं।
बिना किसी वीजा के सदैव लोगों के मन में भय बना रहेगा। विद्युतीय यात्रा अधिकार प्रणाली के तहत वर्तमान नियंत्रण से इस मुद्दे पर चर्चा संभव हो सकेगी। लेकिन वर्तमान परिस्थितियों में ऐसा होना, संभव होता नहीं दिख रहा हैं। क्योंकि इसके सफलता पूर्वक बदलाव में अभी भी कई उलझने शेष हैं जिन्हें अभी तक सुलझाया नहीं गया हैं।
You might also like

Comments are closed.