विवादित ऑटिज्म योजना में बदलाव कार्य प्रारंभ : कॉटेयु
टोरंटो। ऑटिज्म योजना पर काम करने वाले ओंटेरियो के नए मंत्री माईकल कॉटेयु का कहना हैं कि विवादित योजना में बदलाव करके शीघ्र ही इसे कार्यन्वित किया जाएगा, और इसी वर्ष इसकी घोषणा भी की जा सकती हैं।
बाल व युवा सेवा मंत्रालय अपनी पदोन्नित के पश्चात अब नए चेहरे माईकल कॉटेयु के साथ कार्य कर रहा हैं, ट्रेसी मकचार्ल्स को इस विभाग से हटा दिया गया हैं, यह बदलाव अभी हाल ही में हुए कैबीनेट विस्तार में किया गया।
मकचार्ल्स और प्रीमियर कैथलीन वीन ने पहले से ही ईशारा दे दिया था कि इस योजना को नए व्यक्ति द्वारा बदला जा सकता हैं, जो इसे सुचारु ढंग से चला सके। लेकिन अभी केवल कॉटेयु ही इसे संभाल रहे हैं, लेकिन यह योजना पारगमन हेतु नहीं हैं परन्तु यह योजना स्वयं पर कार्य करने के लिए भी हैं।
अपने साक्षात्कार में कॉटेयु ने कहा कि मुझे पूरी आशा हैं कि हम शीघ्र ही अपना लक्ष्य प्राप्त करेंगे, इसके लिए बस कुछ बदलावों की देरी हैं। मेरे विचार से दोनों ओर से कुछ कमियां हैं जिसमें ध्यान देना अथवा गहन विचार विमर्श आवश्यक होगा।
लिबरल सरकार ने घोषणा की है कि नए ओंटेरियो ऑटिज्म प्रोग्राम की घोषणा 2018 में कर दी जाएगी। जिसमें पांच और उससे बड़ी उम्र के ऑटिज्म बच्चों के लिए इनटेसीव बीहैवीयरल इन्टरवेंशन (आईबीआई) द्वारा अनुदान को बंद कर दिया जाएगा। जिसे एपलाईड बीहैवीयरल एनालाईजस (एबीए) योजना द्वारा सुधारा जाएगा।
जिसके अंतर्गत 835 बच्चों को इस प्रतीक्षा सूची से हटा दिया गया, और इन्हें अब निजी जांच के लिए 8,000 डॉलर दिए जाएंगे लेकिन अभिभावकों का कहना हैं कि इस राशि में केवल कुछ महीनों तक ही उपचार प्रक्रिया संभव हैं और उसके पश्चात क्या होगा?
उन अभिभावकों का गुस्सा तो सातवें आसमान पर हैं, जो सालों से आईबीआई प्रतीक्षा सूची के अंतर्गत प्रतीक्षा कर रहे थे और अब उन्हें एकदम से हटा दिया गया हैं।
वे पिछले कई महीनों से चार बार विधानसभा के सामने अपना विरोध प्रदर्शन भी कर चुके हैं। उन्होंने इसे सोशल मीडिया के द्वारा भी अत्यधिक प्रसारित कर दिया हैं, कॉटेयु के अनुसार उसके मंत्री पद संभालते ही दिन के समाप्त होने से पूर्व उन्हें इस संबंध में सैकड़ो ट्विटर संदेश प्राप्त हो चुके थे। उन्होंने कहा कि यह हमारे ही बच्चे हैं और हमें इनके प्रति भावुकता और चिंता का भाव रखना होगा तभी हम इनके बारे में कुछ अच्छा निर्णय ले सकेंगे। अभिभावकों की मांग हैं कि इस नए नियम से पांच वर्ष से बड़ी उम्र के बच्चों को इसमें शामिल न करने की बात को हटा देना चाहिए और नए कार्यक्रम को और अधिक लचीला व सहयोगी बनाना चाहिए, इसके अलावा लिबरल सरकार को इस सेवा को अन्य स्थानों पर भी आरंभ करना चाहिए।
कॉटेयु ने वादा किया हैं कि शीघ्र ही अभिभावकों से समन्वय करके इस योजना में अर्थपूर्ण बदलाव किया जाएगा।
Comments are closed.