प्रोफेसर महिला आंदोलन भड़काने का अरोप में गिरफ्तार
मॉन्टरीयल। मॉन्टरीयल निवासी विश्वविद्यालय की प्रोफेसर को ईरानी जेल ने गिरफ्तार कर लिया हैं। पारिवारिक सूत्रों के अनुसार उन पर महिला आंदोलन भड़काने व ईरानी सुरक्षा में सेंध लगाना जैसे गंभीर आरोप लगाए गएं हैं।
होमा हुडफार नामक 65 वर्षीय महिला को गिरफ्तार किया गया हैं, जिसकी भतीजी अमांडा गेहरेमानी का कहना हैं कि उन पर तेहरान सरकारी वकील द्वारा अनेक आरोप लगाए गए हैं जिसमें नारी आंदोलन व सुरक्षा संबंधी आरोप प्रमुख हें।
उसने आगे कहा कि हुडफार को कुख्यात ईवीन जेल में भेजा गया हैं, जो अपनी क्रूरता के लिए प्रख्यात हैं। उन्होंने आगे कहा कि उन्हें 6 जून को गिरफ्तार कर लिया गया था, और हमें उनकी बहुत चिंता हो रही हैं क्योंकि अभी तक इसके लिए उन्होंने कोई भी प्रैस कॉन्फ्रेन्स का आयोजन नहीं किया हैं। गेहरेमानी ने आगे कहा कि हमें उनके स्वास्थ्य स्वास्थ्य की बहुत अधिक चिंता हो रही हैं, अभी तक वहां से इस संबंध में कोई भी जानकारी का विमोचन नहीं किया गया हैं।
हुडफार के बारे में बताते हुए उन्होंने कहा कि वह मॉन्टरीयल कॉनकोरडिया यूनिवर्सिटी की प्रौफेसर हैं जिनका जन्म तो ईरान में हुआ परन्तु पिछले 30 वर्षों से वह यहीं मॉन्टरीयल में रह रही हैं।
इस वर्ष फरवरी में वह अपने पैतृक स्थल ईरान अपने परिवार से मिलने गई थी, जहां वह अपनी अकादमी शोध को भी पूरा करने के मकसद से गई थी। परन्तु दुर्भाग्यवश उन्हें वहां मार्च में गिरफ्तार कर लिया गया परन्तु कुछ दिनों पश्चात ही उन्हें बेल पर छोड़ दिया गया, और पुन: गत 6 जून को उन्हें दोबारा से गिरफ्तार कर लिया गया। गेहरेमानी ने बताया कि उनकी आंटी एक लेखिका भी हैं जो महिलाओं के विकास के ऊपर लिखती हैं, और उनके उत्थान के लिए नई विचारधारा का सृजन करती हैं परन्तु वह अपने सभी लेखन कार्य कानूनी सीमाओं के अंतर्गत ही करती हैं।
विदेश मंत्री स्टीफन डायन ने बताया कि सरकार इस मामले पर नजर टिकाएं हुए हैं और जैसे ही परिस्थितियां आईगीं तो हम अवश्य ही जरुरी कदम उठाएंगे। जोसफ पीकरील ने बताया कि मंत्री, संसदीय सदस्य, सचिव और अधिकारिक काउन्सिलर डॉ. हुडफार के परिवार से संपर्क बनाएं हुए हैं और समय समय पर आने वाली सभी सूचनाओं से परिचित हो रहे हैं।
विदेश मंत्री ने गेहरेमानी को सांत्वना देते हुए कहा कि कैनेडा सरकार ईरान से बातचीत में लगी हुई हैं और शीघ्र ही इसका परिणाम सामने आ जाएगा।
Comments are closed.