सऊदी अरब के जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के पास आत्मघाती हमला

jedsha-04-07-2016-1467601676_storyimage

दुबई, लाल सागर के तट पर स्थित जेद्दाह शहर में एक अमेरिकी राजनयिक स्थल के निकट एक आत्मघाती हमलावर ने आज तड़के हमला किया। सरकार से जुड़ी सऊदी समाचार साइटों ने यह जानकारी दी। ओकाज समाचार वेबसाइट ने कहा कि हमलावर इस हमले में मारा गया और किसी अन्य के मरने की तत्काल कोई सूचना नहीं मिली है।

हमलावर कार में सवार होकर स्पष्ट रूप से एक मस्जिद और अस्पताल की ओर जा रहा था जो जेद्दाह में अमेरिकी वाणिज्य दूतावास के निकट हैं। ऐसा बताया जा रहा है कि वाणिज्य दूतावास के अधिकतर कर्मचारियों ने अपने कार्यालय किसी अन्य स्थल पर स्थानांतरित कर लिए हैं। सबक समाचार वेबसाइट ने बताया कि बम हमले में दो सुरक्षा कर्मी घायल हो गए।

सऊदी अरब में अमेरिकी दूतावास के अधिकारियों और गृह मंत्रालय के अधिकारियों से इस घटना के बारे में तत्काल बात नहीं हो पाई है। विदेश मंत्रालय के एक प्रवक्ता ने अपना नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा कि अमेरिकी अधिकारियों को जेद्दाह में हुए विस्फोट की खबरों के बारे में पता है और वे अधिक जानकारी एकत्र करने के लिए सऊदी अरब के अधिकारियों के साथ मिलकर काम कर रहे हैं।

You might also like

Comments are closed.