बिहार के सीवान में हादसा, दो की मौत, गुस्साए लोगों ने की तोड़फोड़
जीरादेई, बिहार के सीवान जिले के मुफ्फसिल थाने के गोपलापुर बाजार में रविवार रात एक्सीडेंट से हुए दो युवकों के मौत को लेकर सोमवार की सुबह गामीणों ने जमकर हंगामा किया तथा रोड जाम कर दिए।
मुफ्फसिल थाने के रामा पाली गांव के धनु चौधरी के बेटी की तिलक शनिवार के संध्या ठेपहा गांव आया था। जिस में रामपलि गांव के शिव जी चौधरी का पुत्र अनिल कुमार तथा रामबचन यादव के पुत्र सिकंदर यादव तिलक के बाद खाना खाकर घर के लिए निकले।
रात को जैसे ही तितरा बाजार के समीप पहुंचे, मैरवा के तरफ से आ रही पिकप गाडी ने दोनों को धक्का मार दिया। धक्का लगने के बाद अनिल कुमार गोपला पुर बाजार पहुंचते हो दम तोड़ दिया, जबकि सिकंदर की गोरखपुर ले जाते समय मौत हो गई।
इधर दोनों युवकों की मौत के खबर के बाद ग्रामीण उग्र हो गये तथा लाश को सड़क पर रख मैरवा, सीवान मुख्य मार्ग को जाम कर मुआवजे की मांग करने लगे। घटनास्थल पर मुफ्फसिल थाने के थानाध्यक्ष विनय प्रताप सिंह ने पहुंच कर लोगों को समझाने का प्रयास करने लगे लेकिन लोग शांत नहीं हुए तथा डीएम को घटना स्थल पर बुलाने की मांग करने लगे।
Comments are closed.