बंदरों को पकड़ने के लिए केले का लालच 

News-4
ओंटेरियो। पुलिस के अनुसार ओंटेरियो के छोटे शहरों में बंदरों को पकड़ने के लिए पुलिस केलों का सहारा ले रही हैं, पुलिस ने आगे बताया कि उन्होंने प्रात: 6 बजे मैंगो नामक एक बंदर को पकड़ा, जिसे उन्होंने केला दिखाकर उसे अपने वश में किया। अब वे उसके मालिक की खोज कर रहे है, जबकि प्रांत में बंदर पालने की अनुमति नहीं हैं, लेकिन फिर भी कानून का उल्लंघन करके इनीसफील, ओंटेरियो आदि में बंदरों को पाला जा रहा हैं।
जेम्स बुचानन नामक पुलिस अधिकारी ने बताया कि नगरपालिका के अधिकारी इसकी जांच में लगे हुए है, मैंगो प्रांत का पहला बंदर हैं जिसे खुले में पकड़ा गया हैं। उन्होंने बताया कि मैंगो को पकड़ना इतना आसान नहीं था, वह चारों ओर भाग रहा था, और हमें नहीं पता था कि बंदरों को कैसे पकड़े? तब हमने बीयर क्रिक एनीमल सेन्चुरी वालों को बुलाया और उनके अधिकारियों ने केले की मदद से उसे पकड़ लिया। हम अभी भी उसे खाने के लिए केला ही दे रहे हैं, जो उसे पसंद आ रहा हैं।
You might also like

Comments are closed.