ओंटेरियो सरकार के प्रीमियमों की कमी करने के पश्चात
टोरंटो। ओंटेरियो में ऑटो इंश्योरेंस कंपनियों ने अपने प्रीमियमों को पुन: बढ़ा दिया हैं, इसके बावजूद सरकार ने अपने प्रीमियमों में 15 प्रतिशत तक की कटौती कर दी हैं। फाईनेन्सिएल सर्विसस कमीशन ने बताया कि 14 ऐसी कंपनियों ने ओंटेरियो के बाजारों में अपनी दरों में औसतन 0.33 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी करते हुए लगभग 30 प्रतिशत की बढ़ोत्तरी की हैं, जिसे 2016 की दूसरी तिमाही से लागू कर दिया जाएगा।
एसीई आईएन इंश्योरेंस के प्रीमियमों में 6.83 प्रतिशत की कमी आई थी, परन्तु इन्होंने 2015 में इसें ओंटेरियों के बाजारों के साथ साझा नहीं किया था, केवल यह एक ऐसी कंपनी थी जिसने अपने आधे प्रतिशत को कम कर दिया था।
लेकिन कुछ कंपनियों ने अभी तक अपने प्रीमियम नहीं बढ़ाए हैं जबकि बहुत सी कंपनियों ने बढ़ा दिए हैं, जिसमें आरबीसी जनरल इंश्योरेंस और टीडी जनरल इंश्योरेंस आदि प्रमुख हैं जिन्होंने तीन प्रतिशत तक इसे बढ़ाया हैं।
लिबरल सरकार ने भी 2013 में वादा किया था कि वे इंश्योरेंस प्रीमियमों में 15 प्रतिशत तक की गिरावट लाएंगे जिसे प्रीमियर कैथलीन वीन ने भी अपना मुख्य उद्देश्य मानते हुए दोहराया था। 2013 से गिरे प्रीमियमों को 2016 की प्रथम तिमाही में ही 3.07 प्रतिशत तक बढ़ा दिया गया हैं।
वित्तमंत्री चार्ल्स सोसा ने कहा कि कुछ कंपनियों ने सरकार के कहने पर 15 प्रतिशत तक की अपनी दरों में कटौती कर दी हैं, परन्तु उपभोक्ताओं को सोसा ने यही सलाह दी कि उचित प्रकार से तुलना करके ही इंश्योरेंस को खरीदें। सोसा ने अपने संबोधन में कहा कि मैं इस प्रकार की बढ़ोत्तरी पिछले दो वर्षों से देख रहा हूं, और मैनें यहीं देखा हैं कि अधिकतर छोटी कंपनियां अपने उपभोक्ताओं की संख्या बढ़ाने के लिए ही प्रीमियमों को कम करती हैं।
Comments are closed.