स्वाति सिंह ने राज्यपाल को सौंपी बसपा नेताओं की अपशब्दों वाली सीडी
लखनऊ। भाजपा के निष्कासित नेता दयाशंकर सिंह की पत्नी स्वाति सिंह ने रविवार को राजभवन में राज्यपाल राम नाईक से मिलकर बसपा नेताओं पर कार्रवाई की मांग की। उन्होंने बसपा नेताओं की अपशब्दों वाली सीडी भी राज्यपाल को सौंपी। स्वाति ने बताया कि राज्यपाल ने कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इस दौरान दयाशंकर सिंह की मां तेतरा देवी और परिवार के अन्य सदस्य भी साथ रहे।
नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही
स्वाति सिंह ने पत्रकारों से कहा कि बसपा प्रमुख मायावती जवाब देने से भाग रही हैं। उन्होंने कहा कि मायावती खुद को देवी बताती हैं और महिलाओं को गाली दिलवाती हैं। स्वाति ने पूछा आखिर मायावती ने नसीमुद्दीन सिद्दीकी के खिलाफ एफआईआर क्यों नहीं दर्ज कराई। वह दयाशंकर पर तो कार्रवाई करने की बात कहती हैं लेकिन नसीमुद्दीन की गिरफ्तारी क्यों नहीं हो रही है, ये बात भी उन्हें सरकार से पूछनी चाहिए।
सपा सरकार पर भी सवाल
उन्होंने सपा सरकार पर भी सवाल उठाए, पूछा कि क्या बसपा नेता नसीमुद्दीन के खिलाफ कार्रवाई हुई, वहीं मेरे पति दयाशंकर सिंह के खिलाफ तो छापे पड़ रहे है। इसी के साथ स्वाति सिंह ने अपना साथ देने के लिए लोगों का आभार जताया।
Comments are closed.