मैनचेस्टर से चला हवाई जहाज पहुंचा टोरंटो 

News-3
टोरंटो। एयर कैनेडा फ्लाईट ने बताया कि मैनचेस्टर, इंग्लैंड से दो दिन पूर्व चला हवाई जहाज गत रविवार को टोरंटो में उतरा। सभी असहाय यात्रियों को उनकी टिकटों के पूर्ण भुगतान के साथ खेद व्यक्त किया गया। गौरतलब हैं कि गत शुक्रवार को मैनचेस्टर से चला हवाई जहाज कुछ तकनीकी गड़बड़ी के कारण बीच रास्ते में ही कहीं अटका रह गया। वायुयान के एक अधिकारी इसाबेल अरथुल ने कहा कि हमें इस देरी के लिए बेहद खेद हैं और हम उन 197 यात्रियों से क्षमा प्रार्थी हैं। जो इसके कारण परेशानी का सामना कर रहे हैं।
अरथुल ने कहा कि ये मानक एयर कैनेडा के नहीं हो सकते, और अपने उपभोक्ताओं को हुई इस परेशानी के कारण हम तहे दिल से दुखी और शर्मीन्दा हैं। कैनेडा की सबसे बड़ी हवाई सेवा का इस प्रकार से अव्यवस्थित होना बेहद शर्मनाक हैं। उन्होंने सैकड़ों लोगों के सप्तांहत को खराब कर दिया। ये शब्द एक ट्विटर संदेश के हैं जो एयर कैनेडा की अधिकारिक साईट पर आया था।
मैनचेस्टर निवासी मेलानिया और उनके पति ने इस फ्लाईट से यात्रा की और बताया कि वह टोरंटो एक विवाह समारोह में भाग लेने आए थे, परन्तु वह इस दिन पहुंचे जब विवाह समाप्त हुए पूरा एक दिन बीत गया था, इस लंबी और उदासी भरी यात्रा से उनका पूरा मूड खराब हो चुका हैं। एक अन्य यात्री ने भी अपनी व्यथा सुनाते हुए कहा कि वह भी इस फ्लाइट पर शुक्रवार को चढ़ा था, जो पहले से ही दो घंटे लेट थी, और अधिक देर होते होते अंत में स्थगित हो गई। यात्रियों को होटल में ठहरने को कहा गया और अगले दिन आने के लिए घोषणा की गई।
यहीं प्रक्रिया अगले दिन शनिवार शाम तक चलती रहीं और अंत में शनिवार शाम इस हवाई जहाज ये यात्रा के लिए उड़ान भरी।
You might also like

Comments are closed.