मिसिसॉगा समुदाय ने कैनेडा की विविधता और बहुसंस्कृति उत्सव मनाया

News-7
मिसिसॉगा। मिसिसॉगा समुदाय ने कैनेडा की विविधता और बहुसंस्कृति का उत्सव बहुत ही धूमधाम से मनाया, यह उत्सव सिविक अवकाश के दिन रखा गया। सैकड़ों परिवारों ने जो अलग-अलग समुदायों से संबंध रखते थे गत सोमवार, 1 अगस्त को अपने अपने घरों से बाहर आए और एक साथ मिलकर मिसिसॉगा में बहुसांस्कृतिक उत्सव 2016 में अपनी संस्कृति व सभ्यता का आनंद लिया। सिविक अवकाश के दिन इस उत्सव का आयोजन किया गया, जिससे अधिक से अधिक संख्या में लोग भाग ले सकें, इस उत्सव का आयोजन मिसिसॉगा वैली पार्क पर हर्टलैंड क्रेडिटव्यू कम्युनिटी एंड हैल्थ सर्विसस द्वारा किया गया जिसे पील निवासियों के लिए बिना किसी लाभ प्रयोजन के इस उत्सव को आयोजकों द्वारा आयोजित किया गया था।
संस्था के अध्यक्ष पृथपाल एस. चैगर ने कहा कि हम चाहते हैं कि सभी धर्म व समुदाय के लोग एक मंच पर एकत्रित हो और कैनेडा की वास्तविक संस्कृति को नए आंगतुकों को दिखाएं। ये उत्सव केवल प्यार, दुलार और एकता से ओतप्रोत था। हम इनके साथ मिलकर यह उत्सव बनाना चाहते थे जो कैनेडा में जन्में, उन्होंने आगे कहा कि इस कार्यक्रम की जानकारी प्रत्येक कैनेडियन तक पहुंचाई गई थी, जिसका सबूत 1 अगस्त को मिल गया।
समारोह के बारे में बताते हुए चैपर ने बताया कि इस उत्सव में सभी प्रकार के नृत्यों को शामिल किया गया चाहे वे ब्राजिलीयन साम्बा, बॉलीवुड, भारतीय क्लासिक, पंजाबी भांगड़ा और पारंपरिक चीनी नृत्य शामिल था।
यहां केवल मनोरंजन में ही विविधता नहीं थी अपितु अलग-अलग देशों के व्यंजनों की छटा भी बिखेर रहे थे। कार्यकारी निदेशक एहसान खाडंकर ने कहा कि ये लोगों के लिए बहुत महत्वपूर्ण हैं कि वह सिविक अवकाश के दिन इस उत्सव के माध्यम से जीवन का असली आनंद उठा सके, और अलग-अलग सामाजिक मूल्यों को भी समझ सके।
इस उत्सव के लिए मिसिसॉगा सबसे अधिक उत्तम स्थान था, क्योंकि यहां देश के सबसे अधिक अलग-अलग समुदाय के लोग रहते हैं, आयोजकों ने लोगों से अगले कार्यक्रम को और अधिक अच्छा बनाने के सुझाव भी मांगे।
You might also like

Comments are closed.