भविष्य में सुप्रीम कोर्ट के जजों का चयन स्वतंत्र बोर्ड करेगा : ट्रुडो
औटवा। संघीय लिबरलस ने निर्णय लिया हैं कि कैनेडा के सुप्रीम कोर्ट के नए जजों का चयन नई एडवाईजरी बोर्ड द्वारा किया जाएगा न कि सरकार द्वारा, सरकार ने घोषणा कि जल्द ही सुप्रीम कोर्ट के न्यायाधीश की नियुक्ति स्वतंत्र बोर्ड करेगा हालांकि यह नियुक्ति इतनी आसान नहीं हैं, यह एक जिम्मेदारी और कर्तव्यपरायणता का विषय होगी, जो पिछले कुछ समय से कहीं खोता जा रहा था।
पूर्व प्रधानमंत्री किम कैम्पबेल ने सात सदस्य की अध्यक्षता वाले पैनल को चुनते हुए कहा कि उनका मंडल तीन से पांच उम्मीदवारों को आगे बढ़ा सकता हैं जो भविष्य में प्रधानमंत्री के परामर्श से उच्च न्यायालय में आसीन हो सकते हैं। यह बदलाव की लहर एक माह पूर्व लिबरलस ने आरंभ कर दी थी, स्वतंत्र निकाय द्वारा ही उच्चतम चैम्बर के नाम द्वारा नए उम्मीदवारों का चयन होगा इसके अलवा योग्य उम्मीदवार भी इस कार्य हेतु अपना नाम दाखिल करवा सकते हैं। राज्यसभा के अनुसार प्रधानमंत्री चुने गए उम्मीदवारों में से हाई कोर्ट के लिए योग्य उम्मीदवार चुनेंगे। लिबरलस ने बताया कि सुप्रीम कोर्ट के नए न्यायाधीश की चयन प्रक्रिया पूर्णत: स्पष्ट और पारदर्शी होगी।
कंजरवेटिव शासन काल में मार्क नाडन की नियुक्ति को निरस्त किया गया था, जब वह क्यूबेक न्याय के लिए संवैधानिक आवश्यकताओं पर खरे नहीं उतरे थे, ऐसा कोई उम्मीदवार वापस न ऐसे किसी पद पर हो।
ट्रुडो ने अपने संदेश में लिखा कि सरकार के दिए अब चुनने के गए जैसा कि भूतकाल में लिबरलस और रुढ़ीवादी करते थे, अब पार्टियों का काम केवल उम्मीदवारों के चयन हेतु होंगा। उन्होंने आगे कहा कि योग्य वकील व जज इस पद हेतु आवेदन कर सकते हैं। यह अनुसूची 1 सितम्बर तक खुली रहेगी। जब तक पुराने न्यायाधीश थॉमस क्रॉमवैल की सेवानिवृत्ति नहीं होगी। उम्मीदवारों की मौखिक परीक्षा हाऊस हॉफ कॉमनस और सीनेट द्वारा होगा। कैम्पबेल और न्याय मंत्री जॉडी विलसन – रैबाउल्ड आगामी सुप्रीम कोर्ट के लिए उम्मीदवारों से प्रशनकाल करेंगे।
विलसन ने कई नामों में से तीन सदस्यों को इसके लिए चुना, जबकि दो अन्य को कानूनी उलझनों के कारण बाहर का रस्ता दिखाया।
Comments are closed.