बुलंदशहर रेपकांड: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने लिया स्वत: संज्ञान
इलाहाबाद। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने बुलंदशहर रेपकांड पर स्वत: संज्ञान लिया है। इस मामले पर कोर्ट सोमवार को सुनवाई करेगा।
कोर्ट ने घटना के संबंध में प्रकाशित मीडिया रिपोर्ट्स के बाद सुओमोटो संज्ञान लेते हुए प्रकरण पर जनहित याचिका के माध्यम से निगरानी करने का निर्णय किया है। मुख्य न्यायमूर्ति डीबी भोसले एवं न्यायमूर्ति यशवंत शर्मा की खंडपीठ महिलाओं के प्रति अपराध की कटेगरी में आपराधिक जनहित याचिका के तौर पर क्रम संख्या 45 सूचीबद्ध इस मामले पर सुनवाई करेगी।
गौरतलब है कि 30 अगस्त की रात आधा दर्जन से ज्यादा बदमाशों ने नोएडा से बुलंदशहर जा रहे एक परिवार की कार को नेशनल हाईवे नंबर 91 पर दोस्तपुर थानाक्षेत्र में रोक लिया। उसके बाद कार को कच्चे रास्ते पर ले दजाकर पूरे परिवार को बंधक बना लिया। परिवार में शामिल मां-बेटी से दुराचार किया और नकदी व जेवरात लूटकर भाग गए।
शासन ने इस मामले में 24 घंटे में गिरफ्तारी का निर्देश देते हुए शाहजहांपुर के एसएसपी, एएसपी, सीओ, दोस्तपुर के थानाध्यक्ष, एसआई और पांच पुलिस वालों को सस्पेंड कर दिया। उसके अगले दिन पुलिस ने बावरिया गिरोह के तीन लोगों को गिरफ्तार कर घटना के खुलासे का दावा किया था।
Comments are closed.