वीन उत्तरी ओंटेरियों यात्रा पर

News-2
प्रिमीयर अपनी एक हफ्ते की यात्रा के दौरान उत्तर के लिए अनुदान की भी घोषणा करेगी, जहां उत्तरी ओंटेरियो पार्टी अपने अलग राज्य की मांग कर रही है
ओंटेरियो : प्रिमीयर कैथलीन वीन अपनी यात्रा के दौरान अपनी चैकबुक भी साथ लेकर गई हैं जिससे वह प्रांत में फैली राजनैतिक उथपुथल को शांत कर सकेगी। प्रिमीयर वीन का मानना हैं कि आर्थिक सहायता से ही इस मुद्दे का हल निकल सकेगा। और वह अलग थलग हुई नॉर्थन ओंटेरियो पार्टी को फिर से अपने साथ जोड़ सकेगी।
वीन अपनी यात्रा के दौरान स्कूलों, अस्पतालों, व्यवसायों और राष्ट्र के अनेक स्थानों का भ्रमण करेगी। नॉर्थ बे से साईयॉक्स लुकआउट की यात्रा में वीन सडबरी, ड्राईडेन, कैनॉरा, फॉर्ट फ्रान्सस, किरकलैंड लेक आदि स्थानों पर रुकेगी, और इसके अलावा भी कई अन्य स्थानों पर कैथलीन वीन की रुकने की योजना हैं।
वह स्वास्थ्य देखभाल, निर्माण उद्योग और अन्य सरकारी नीतियों के अंतर्गत प्रदेश के विकास की योजनाओं की घोषणा करेंगी और इन सबके अलावा वे ऐसी योजनाओं का निर्माण प्रारंभ करवाएंगी जिससे प्रदेश की अर्थव्यवस्था को एक नई राह मिलें और वह नई ऊंचाईयों को छुए।
वीन ने अपने संदेश में कहा कि हमारे लिए सबसे महत्वपूर्ण यह बात होनी चाहिए कि इस आर्थिक मंदी के दौर में जो राज्य पिछड़ रहे हैं, उन्हें संभालना जिससे वहां आर्थिक विकास की एक नई लहर प्रारंभ हो सके। लोगों का समझना होगा कि सरकार उनके आर्थिक विकास के लिए बहुत ही गंभीर हैं, और हम वास्तव में यहां बड़ा निवेश करने की चाह रखते हैं, इसके लिए हम निर्माण उद्योग, स्कूलस, अस्पतालस और सड़कों के निर्माण पर बहुत जोर दे रहे हैं जिससे अधिक से अधिक तेजी से यहां विकास हो सके।
पुरानी उत्तरी ओंटेरियो हैरीटेज पार्टी का नया स्वरुप नॉर्थन ओंटेरियो पार्टी पिछले हफ्ते ही पंजीकृत हुई है जिन्होंने कहा कि हमारा मुख्य उद्देश्य 2018 के चुनावों में विधानसभा से अपनी 11 सीटें अवश्य जीतना हैं। हम कैनेडा से अलग नहीं होना चाहते, परन्तु हम अपने अलग राज्य की मांग अवश्य पूरी करवाएंगे।  वीन ने कहा कि मैं जानती हूं कि एनओपी आखिर क्यों अपना अलग राज्य चाहते हैं, विशेष तौर पर इस समय जब देश एक बड़े आर्थिक संकट के दौर से गुजर रहा हैं। तो इस समय में अपनी कुछ विशेष मांगे उठाना जायज हैं, वे लोग भी दक्षिण ओंटेरियों की भांति उन्नति चाहते हैं, परन्तु मैं उन्हें विश्वास दिलाना चाहती हूं कि मेरी इस यात्रा का परिणाम कुछ महीनों में ही दिखने लगेगा।
मेरे विचार से लोगों को सही दिशा में प्रतियोगित्मक कदम उठाने होंगे, जिससे वे सही दिशा में कदम बढ़ा सकें, हमें उचित सोच विचार कर परिवहन के साधनों को भी बढ़ाना होगा जिससे संपूर्ण देश के लोगों का यहां आवाजाही बढ़ सकें।
सूत्रों के अनुसार इस महीने के अंत में प्रोगरेसीव कंजरवेटिव के नेता पैट्रीक ब्राउन भी उत्तरी ओंटेरियों का भ्रमण करेंगे।
You might also like

Comments are closed.