डेल्टा फ्लाईटस के पीयरसन हवाई अड्डे पर उतरने पर बढ़ी लोगों की भीड़
टोरंटो। पीयरसन अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर उस समय अफरा-तफरी का माहौल पैदा हो गया, जब डेल्टा एयरलाईन्स फ्लाईटस ने वहां पर अपना स्टे लिया, ग्रेटर टोरंटो हवाई पत्तन प्राधिकरण के अनुसार इस समय पीयरसन हवाई अड्डे पर लगभग 60 हवाई जहाज खड़े हुए हैं जिसमें से डेल्टा का कहना हैं कि उनके हवाई जहाज की विद्युतीय परेशानियां सबुह तक ही ठीक हो पाएंगी।
जिसका पूरा भार पीयरसन हवाई अड्डे पर पड़ रहा हैं। इस कारण से आज बहुत बड़ी संख्या में हवाई यात्राओं का स्थगन किया जा रहा हैं। उपभोक्ताओं को यह दिलासा दिया जा रहा हैं कि उन्हें इस स्थगन से जो भी हानि होगी उसकी भरपाई की जाएगी, डेल्टा की वैबसाईट पर जारी सूचना के अनुसार 8 अगस्त से 12 अगस्त के मध्य उड़ने वाली सभी प्रभावित फ्लाईटों के उपभोक्ताओं को उन्हें हुई हानि के अनुसार भुगतान किया जाएगा। उनके टिकटों पर केवल एक ही बार भुगतान होगा अन्य कोई अतिरिक्त शुल्क नहीं दिया जाएगा।
Comments are closed.