झुलसाने वाली गर्मी लौट के आई  : पर्यावरण कैनेडा

News-5
टोरंटो। एक हफ्ते की शुकुन भरे मौसम के पश्चात टोरंटो वासियों को पुन: झुलसाने वाली गर्मी का सामना करना पड़ रहा हैं, भयंकर गर्मी के साथ साथ स्थानीय लोगों को उमस की भी मार झेलनी पड़ रही हैं। पर्यावरण कैनेडा द्वारा जारी एक वक्तव्य के अनुसार सिटी ऑफ टोरंटो के निवासियों को मौसम संबंधी चेतावनी जारी कर दी गई हैं, जिसमें उन्हें गत मंगलवार से अत्यधिक तापमान से बचने की सलाह दी गई हैं।
मौसम संबंधी चेतावनी टोरंटो के साथ साथ हैल्टन, पील, दूरहम और यॉर्क प्रांतों के साथ नियाग्रा और सिटी ऑफ हैमीलटन में भी जारी की गई, जिसके अनुसार इन शहरों में अत्यधिक तापमान के साथ गर्म लू भी चलने का अंदेशा जाहिर किया गया हैं।
मौसम संबंधी एजेंसी ने बताया कि भयंकर गर्मी, उमस भरी हवाइएं संयुक्त राष्ट्र तक फैली हुई हैं जहां दोपहर में न्यूनतम तापमान 30 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच रहा हैं। इन क्षेत्रों में रात्रि का तापमान भी 20 डिग्री से कम नहीं हो पा रहा हैं। सूत्रों के अनुसार गर्मी से राहत शुक्रवार से पहले नहीं मिल सकती, पर्यावरण कैनेडा के अनुसार शुक्रवार को तेज गति की बौछारों के कारण थोड़ा मौसम सुहावना हो सकता हैं, जिससे लोगों को इस भयावह गर्मी से थोड़ी राहत मिल सकती हैं।
You might also like

Comments are closed.